advertisement
उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय (Kishor Upadhyay) बीजेपी में शामिल हो गए हैं. किशोर उपाध्याय को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते लिए 6 साल के निष्कासित कर दिया है. उपाध्याय को पहले भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के रूप में सभी पदों से हटाया गया था. बीजेपी में शामिल होने पर किशोर उपाध्याय ने कहा-
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में वहां चुनावी गरमा-गरमी का माहौल है, कांग्रेस की अंदरूनी कलह की आवाज अब बाहर तक आने लगी है.
सूत्रों के मुताबिक उपाध्याय BJP की सीट से टिहरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि बुधवार को जारी कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में किशोर उपाध्याय का नाम शामिल नहीं था इसलिए ये अटकलें और भी तेज होती दिख रहीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Jan 2022,11:08 AM IST