advertisement
उत्तराखंड को चुनाव से करीब 1 साल पहले ही तीरथ सिंह रावत के तौर पर अपना नया मुख्यमंत्री मिला है. अब कुर्सी मिलने के बाद सीएम साहब ने सबसे पहले हरिद्वार के शाही स्नान में हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करवा दी. लेकिन इसके बाद सीएम रावत की बयानबाजी खूब चर्चा में है. पीएम मोदी को भविष्य में भगवान राम की तरह पूजे जाने वाला बयान पहले ही सुर्खियां बटोर रहा था, वहीं अब नए नवेले सीएम ने महिलाओं की जींस पर कमेंट कर दिया है.
अपने राजनीतिक दिनों की शुरुआत में संघ के प्रचारक रहे सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपना एक किस्सा सुनाया. जिसमें वो महिलाओं के रिप्ड (फटी हुई) जींस से नाराज नजर आ रहे हैं. तीरथ सिंह ने कहा,
यानी सीएम साहब की मानें तो रिप्ड जींस पहनने से समाज में एक बुरा मैसेज जाता है और संस्कार भी ठीक नहीं होते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि घुटने फटे दिखते हैं और समाज के बीच जाती हो... यानी अगर कोई महिला रिप्ड जींस पहनकर समाज के बीच जाती हैं तो इसे उनकी नजर में गलत माना जाएगा. अब तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बने मुश्किल से एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और वो महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करने लगे हैं.
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले, मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद जब तीरथ सिंह रावत एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तो, उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. लेकिन सिर्फ तारीफ तक ही नहीं रहे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भगवान राम की तरह पूजने की बात कह डाली. उन्होंने अपने इस बयान में कहा था,
बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ उठते विरोधी सुरों के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने सभी को चौंकाते हुए तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड की कमान सौंप दी थी. इसके बाद से ही तीरथ सिंह रावत अपने हर इंटरव्यू और सभा में पीएम मोदी का गुणगान करते नजर आ रहे हैं. हालांकि राज्य में जनता की नाराजगी को दूर करने और विकास कार्यों को जमीन तक पहुंचाने के लिए उनके पास सिर्फ करीब 10 महीने का ही समय बचा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 17 Mar 2021,03:50 PM IST