advertisement
उत्तराखंड में 5 बजे तक 59% मतदान. अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 50%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 57%, चमोली में 3 सीटों पर 59%, चंपावत में 2 सीटों पर 56%, देहरादून में 10 सीटों पर 52%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 67%, नैनीताल में 6 सीटों पर 63%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 51%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 57%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 60%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 52%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 65% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 65% मतदान हुआ.
उत्तराखंड में 3 बजे तक 49% मतदान. अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 43%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 46%, चमोली में 3 सीटों पर 48%, चंपावत में 2 सीटों पर 47%, देहरादून में 10 सीटों पर 45%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 54%, नैनीताल में 6 सीटों पर 52%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 43%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 45%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 50%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 44%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 53% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 56% मतदान हुआ.
उत्तराखंड में 1 बजे तक 35% मतदान. अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 30%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 32%, चमोली में 3 सीटों पर 33%, चंपावत में 2 सीटों पर 34%, देहरादून में 10 सीटों पर 34%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 38%, नैनीताल में 6 सीटों पर 37%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 31%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 29%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 34%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 32%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 37% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 40% मतदान हुआ.
उत्तरकाशी जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल ने मतदान किया. वह डोली की मदद से पोलिंग सेंटर तक पहुंचे. उन्होंने सभी से मतदान की अपील की है.
AAP के सीएम पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने कहा, लोग बदलाव चाहते हैं. आज लोग बदलाव के लिए वोट कर रहे हैं. पहले कांग्रेस ने लूटा, फिर बीजेपी ने लूटा, फिर कांग्रेस से चुनकर आए बीजेपी में चले गए और साथ में लूटा, ये दोनों पार्टियां डरी हुई हैं.
उत्तराखंड में 11 बजे तक 18% मतदान. अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 15.04%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 16.60%, चमोली में 3 सीटों पर 17.58%, चंपावत में 2 सीटों पर 17.88%, देहरादून में 10 सीटों पर 18.80%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 22.41%, नैनीताल में 6 सीटों पर 20.63%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 16.46%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 14.96%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 19.39%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 16.61%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 20.54% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 16.79% मतदान हुआ.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पौड़ी के चौबट्टाखाल में मतदान किया. उन्होंने कहा, आज चौबट्टाखाल विधानसभा में मैंने पहला वोट डाला. सभी लोगों से आग्रह हैं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें.
उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं. अल्मोड़ा में 6 सीटों पर 4%, बागेश्वर में 2 सीटों पर 2%, चमोली में 3 सीटों पर 3%, चंपावत में 2 सीटों पर 4%, देहरादून में 10 सीटों पर 5%, हरिद्वार में 11 सीटों पर 6%, नैनीताल में 6 सीटों पर 5%, पौड़ी गढ़वाल में 6 सीटों पर 2%, पिथौरागढ़ में 4 सीटों पर 4%, रुद्रप्रयाग में 2 सीटों पर 5%, टिहरी गढ़वाल में 6 सीटों पर 4%, उधम सिंह नगर में 9 सीटों पर 6% और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटों पर 2% मतदान हुए.
गोवा में 9 बजे तक 11.04% मतदान हुआ. नॉर्थ गोवा में 40 में से 19 सीटें हैं, जहां 11.17% वोट पड़े. एल्डाना में 12%, बिचोलिम 11%, कलंगुट 12%, कम्बरजुआ 11%, मामे 10%, मंड्रेम 12%, मापुसा 11%, पणजी 10%, पेरनेम 10%, पोरिएम 10%, पोरवोरिम 12%, सालीगाव 12%, संक्वेलिम में 14%, सिओलिम में 11%, सेंट आंद्रे में 9%, सेंट क्रूज 9%, तालेइगाओ में 10%, तिविम में 12% और वालपय में 6% मतदान हुआ. वहीं साउथ गोवा में 10.93% वोट पड़े.
साउथ गोवा के बेनोलिम में 10%, कैनाकोन 12%, कोर्टालिम 12%, कुंकोलिम 11%, कुर्कोरेम 13%, कूर्टोरिम 11%, डाबोलिम 11%, फटोर्डा 12%, मरकेम 6%, मडगांव 10%, मोर्मूगाव में 12%, नुएलिम 10%, नूवेम 9%, पोंडा 11%, प्रियोल में 14%, क्यूपेम 11%, संगुएम 12%, सैनवोर्डेम 12%, सिरोडा 5%, वास्को डी गामा 10%, वेलिम 10% मतदान हुआ.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मतदान के बाद कहा, हमारी सभी योजनाओं ने उत्तराखंड के लोगों के लिए एक शील्ड का काम किया. जनता अच्छी तरह से जानती है कि राज्य के विकास के लिए कौन काम कर सकता है. मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा को 60+ सीटों पर लाएगी.
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में वोट डाला. देहरादून में राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, सभी जगहों पर सुरक्षा बल तैनात है. राज्य में शांति के साथ मतदान चल रहा है. मैं सभी से अपील करतीं हूं कि वे अपना मतदान जरुर करें.
गोवा विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा तीसरे फ्रंट पर आप और टीएमसी जैसी पार्टियां मैदान में हैं. कांग्रेस, गोवा फॉरवर्ड पार्टी(GFP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. ममता बनर्जी की टीएमसी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी(MGP) के साथ गठबंधन किया है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी अकेले ही मैदान में हैं. रिवॉल्यूशनरी गोअंस, गोएंचो स्वाभिमान पार्टी, जय महाभारत पार्टी और संभाली ब्रिगेड जैसी पार्टियों के अलावा 68 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
गोवा: 20 सालों में हुए चुनावों के नतीजे | |||
---|---|---|---|
साल | वोट | BJP | INC |
2002 | 68 | 35 | 38 |
2007 | 70 | 30 | 32 |
2012 | 82 | 34 | 30 |
2017 | 81 | 32 | 28 |
*ऊपर दिए गए नंबर % में हैं. |
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, पीएम मोदी ने सुबह-सुबह फोन कर शुभकामनाएं दी. हमें उम्मीद हैं कि गोवा में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. मुझे विश्वास है कि हमें इस बार 22 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. इस बार भी लोग बीजेपी को ही वोट देंगे.
गोवा में कुल 301 उम्मीदवार हैं. 40 विधानसभा की सीट है. 301 में से 77(26%) उम्मीदवार दागी हैं. करोड़पति की बात करें तो ऐसे 62% उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 में भी करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 62% रही.
उत्तराखंड चुनाव में 626 में से 252 (40%) उम्मीदवार करोड़पति हैं. साल 2017 की बात करें तो उनकी संख्या कम थी. पिछली बार 31% उम्मीदवार करोड़पति थे. उत्तराखंड चुनाव 2022 में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.74 करोड़ रुपए है. साल 2017 में ये रकम 1.57 करोड़ रुपए थी.
उत्तराखंड में कुल 13 जिले हैं. सबसे ज्यादा विधानसभा सीट हरिद्वार में है. अल्मोड़ा में 6, बागेश्वर में 2, चमोली में 3, चंपावत में 2, देहरादून में 10, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 6 , पौड़ी गढ़वाल में 6, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 2, टिहरी गढ़वाल में 6, उधम सिंह नगर में 9 और उत्तरकाशी में 3 विधानसभा सीटें हैं.
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई और उनकी पत्नी ने तलेइगाओ में मतदान केंद्र संख्या-15 पर वोट डाला.
आज उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान है. उत्तराखंड में कुल 13 जिलों में 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस से हरीश रावत, बीजेपी से पुष्कर धामी और आम आदमी पार्टी से कर्नल अजय कोठियाल ने मोर्चा संभाला है. गोवा में 301 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीजेपी के 40, कांग्रेस के 37, आम आमदी पार्टी के 39, टीएमसी के 26, एमपीजी के 13 और 68 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. पिछली दो बार से सत्ता पर काबिज बीजेपी किसी भी हाल में गोवा को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. वही कांग्रेस के साथ ही आप भी अच्छी फाइट में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Feb 2022,07:04 AM IST