मेंबर्स के लिए
lock close icon

VHP में पहली बार हुए चुनाव, वी एस कोकजे बने नए अध्यक्ष

कोकजे ने राघव रेड्डी को हराया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
वीएचपी के नए अध्यक्ष चुने गए वी एस कोकजे
i
वीएचपी के नए अध्यक्ष चुने गए वी एस कोकजे
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

विश्व हिंदू परिषद के इतिहास में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पहली बार चुनाव हुए. इसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वी एस कोकजे नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए.

कोकजे ने राघव रेड्डी को हराया

अध्यक्ष पद के लिए आज पांच दशकों में पहली बार हुए मतदान में कोकजे को 131 वोट मिले. वहीं उनके मुकाबले खड़े राघव रेड्डी को महज 60 वोट मिले. वीएचपी के कुल 192 पदाधिकारी गुरुग्राम में हुए चुनाव में वोट डालने के लिए पात्र थे.

वीएचपी में चुनाव कराना तब जरूरी हो गया जब संगठन के सदस्यों के बीच नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर आम सहमति नहीं बन पायी.

तोगड़िया के लिए झटका!

प्रवीण तोगड़िया ने रेड्डी का किया था समर्थन(फाइल फोटोः Facebook)

वीएस कोकजे का अध्यक्ष पद पर चुना जाना वीएचपी के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. तोगड़िया ने अध्यक्ष पद के लिए राघव रेड्डी का समर्थन किया था. और उन्होंने कोगजे के नाम पर सवाल भी खड़ा किया था.

ये भी पढ़ें- ओपिनियन: CM योगी के कंधे पर चढ़कर PM मोदी की इमेज चमकाने की कोशिश

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Apr 2018,04:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT