advertisement
विश्व हिंदू परिषद के इतिहास में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए पहली बार चुनाव हुए. इसमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वी एस कोकजे नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए.
अध्यक्ष पद के लिए आज पांच दशकों में पहली बार हुए मतदान में कोकजे को 131 वोट मिले. वहीं उनके मुकाबले खड़े राघव रेड्डी को महज 60 वोट मिले. वीएचपी के कुल 192 पदाधिकारी गुरुग्राम में हुए चुनाव में वोट डालने के लिए पात्र थे.
वीएस कोकजे का अध्यक्ष पद पर चुना जाना वीएचपी के मौजूदा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. तोगड़िया ने अध्यक्ष पद के लिए राघव रेड्डी का समर्थन किया था. और उन्होंने कोगजे के नाम पर सवाल भी खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें- ओपिनियन: CM योगी के कंधे पर चढ़कर PM मोदी की इमेज चमकाने की कोशिश
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Apr 2018,04:25 PM IST