advertisement
कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के पैनल ने वाराणसी के काशी विद्यापीठ में हुए छात्र संघ चुनाव में ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की है. NSUI के उम्मीदवारों ने उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर जीत हासिल की. चुनाव नतीजे से एबीवीपी को बड़ा झटका लगा है. NSUI के उम्मीदवारों ने संकाय प्रतिनिधि के रूप में भी 8 में से 6 सीटें जीती हैं.
NSUI की जीत और ABVP की हार अहम है क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. ABVP 2017 में भी छात्र संघ चुनाव हार गई थी. NSUI की जीत को 'युवाओं के बदलते मूड के संकेत के रूप में देखती है' और पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों में बड़े लाभ की उम्मीद कर रही है.
यूपी कांग्रेस इस जीत से उत्साहित नजर आ रही है. पार्टी के ट्विटर हैंडल से कार्यकर्ताओँ को जीत की बधाई दी जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Feb 2021,09:44 PM IST