मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश कैबिनेट से VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी बर्खास्त, राज्यपाल ने लगाई मुहर

नीतीश कैबिनेट से VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी बर्खास्त, राज्यपाल ने लगाई मुहर

VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी अब ना तो विधायक हैं ना ही मंत्री

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मुकेश सहनी </p></div>
i

मुकेश सहनी

फोटो: क्विंट हिंदी

advertisement

VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटा दिया गया है. बिहार (Bihar) सरकार ने बताया कि बिहार के राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के बाद मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को अब राज्य के कैबिनेट से हटा दिया गया है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी अब ना तो विधायक हैं और ना ही नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल में हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखकर मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की थी, वहीं इसकी मांग बीजेपी ने की थी.

बीजेपी ने उनके तीन विधायकों को शामिल करने के बाद साहनी को इस्तीफा देने का मौका दिया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए इसे ठुकरा दिया था कि उन पर कोई भी निर्णय लेना मुख्यमंत्री का विशेष विशेषाधिकार है.

दरअसल मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच पिछले कई महीनों से खटपट चल रही थी. मुकेश सहनी की VIP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग हटकर चुनाव लड़ा था. साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भी एनडीए में घमसान चल रहा था. मुकेश सहनी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहा सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जिसे लेकर मुकेश सहनी और बीजेपी आमने-सामने आ गई.

हाल ही में सहनी की पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी में चले गए हैं. मुकेश सहनी ने इस पूरे मामले पर बयान में कहा था कि वो मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे और कहा कि ये फैसला नीतीश कुमार के हाथ में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 28 Mar 2022,05:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT