advertisement
VIP के अध्यक्ष मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटा दिया गया है. बिहार (Bihar) सरकार ने बताया कि बिहार के राज्यपाल द्वारा जारी अधिसूचना के बाद मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को अब राज्य के कैबिनेट से हटा दिया गया है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी अब ना तो विधायक हैं और ना ही नीतीश कुमार सरकार के मंत्रिमंडल में हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को पत्र लिखकर मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश की थी, वहीं इसकी मांग बीजेपी ने की थी.
दरअसल मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच पिछले कई महीनों से खटपट चल रही थी. मुकेश सहनी की VIP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग हटकर चुनाव लड़ा था. साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भी एनडीए में घमसान चल रहा था. मुकेश सहनी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहा सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जिसे लेकर मुकेश सहनी और बीजेपी आमने-सामने आ गई.
हाल ही में सहनी की पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी में चले गए हैं. मुकेश सहनी ने इस पूरे मामले पर बयान में कहा था कि वो मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे और कहा कि ये फैसला नीतीश कुमार के हाथ में है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Mar 2022,05:30 PM IST