ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी संग BJP नेताओं की बैठक, बंगाल के उम्मीदवारों का नाम फाइनल 

पश्चिम बंगाल के नेताओं ने मीडिया को बताया कि बचे हुए चरणों के उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बुधवार को बीजेपी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. आखिरी चार चरणों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने फाइनल कर लिए हैं. इससे पूर्व पार्टी चार चरणों के उम्मीदवारों के नाम पहले ही तय कर चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं, उम्मीदवारों की लिस्ट गुरुवार और शुक्रवार तक घोषित हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, संगठन महामंत्री बीएल संतोष जैसे प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में रात साढ़े आठ बजे से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. जिसमें आखिरी चार चरणों के उम्मीदवारों के नामों पर विचार हुआ. रात 11:45 तक बैठक चली.

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल पश्चिम बंगाल के नेताओं ने मीडिया को बताया कि बचे हुए चरणों के उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. अगले एक या दो दिन में लिस्ट जारी हो जाएगी. इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बंगाल कोर कमेटी की मीटिंग में भी संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई थी.

पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: BJP सांसद के घर के पास क्रूड बम से हमला, 3 लोग घायल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×