advertisement
पश्चिम बंगाल में बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ रे की मौत के बाद बवाल शुरू हो चुका है. बीजेपी विधायक का शव उत्तर दिनाजपुर जिले में अपने घर के पास फंदे से लटका हुआ पाया गया था. जिसके बाद प्रदेश बीजेपी नेताओं ने इसे हत्या बताया और कहा कि इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए. बीजेपी नेता सड़कों पर उतर गए और नॉर्थ बंगाल में 12 घंटे के लिए बंद बुलाया गया है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं.
बीजेपी नेता लगातार पश्चिम बंगाल में पार्टी नेताओं पर हो रहे अत्याचार का जिक्र कर रहे हैं. ममता सरकार पर आरोप लगाया जा रहा है कि उनके राज में बीजेपी नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.
बीजेपी लगातार इस मामले पर आक्रामक रुख अपना रही है. पार्टी की तरफ से लगातार इसे सुसाइड न मानकर हत्या बताया जा रहा है. राज्य के बीजेपी नेताओं ने कहा कि लोगों का साफ कहना है कि उन्हें पहले मारा गया और फिर उनके गांव में लटका दिया गया. इसके बाद पश्चिम बंगाल बीजेपी ने ट्वीट किया,
ठीक ऐसा ही सवाल त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने भी उठाया, उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, "क्या उनका दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने 2019 में बीजेपी ज्वाइन की थी?"
विधायक देवेंद्र नाथ रे 2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे पहले, 2016 में वो मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एमसीपी) के टिकट पर चुने गए थे. इस घटना को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "हम घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं. हम पार्थिव शरीर के पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी कराने की भी मांग करते हैं, ताकि हर पहलू रिकॉर्ड हो सके." वहीं आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि 2017 में ममता बनर्जी ने कहा था कि इस देश में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने ट्विटर पर कहा,
"उन्हें (ममता) अब क्या कहना है? जब तृणमूल कांग्रेस के गुंडों द्वारा विपक्ष के सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मारे गए हैं?"
इन सभी नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल बीजेपी से जुड़े नेताओं ने ऐसे ही सवाल खड़े किए हैं और जल्द से जल्द इस मामले की जांच की मांग की है. फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी ने अपने हाथ में ले ली है. पता लगाने की कोशिश हो रही है कि ये हत्या है या फिर विधायक ने सुसाइड किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined