advertisement
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी TMC और BJP के बीच तनातनी और झड़प का दौर लगातार जारी है. बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ राज्य में एक और विरोध मार्च निकाल रही है. इस दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले छोड़े.
बुधवार को बीजेपी के एक लापता कार्यकर्ता का शव मिला है. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने अनिल सिंह नाम के इस कार्यकर्ता की हत्या का आरोप ममता बनर्जी सरकार पर लगाया है.
बंगाल बीजेपी ने अपने कार्यकर्ता के शव की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “बंगाल के मालदा में बीजेपी के कार्यकर्ता अनिल सिंह का शव मिला है. ममता बनर्जी के गुंडों ने अनिल की हत्या कर दी. अनिल पिछले कुछ दिनों से लापता थे."
ट्ववीट में आगे लिखा, "अब छाती ठोककर 'अवॉर्ड वापसी' वाले उदारवादी लोग खामोश क्यों हैं? चुप इसलिए हैं क्योंकि बंगाल में बीजेपी की सरकार नहीं है?"
इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या और ‘बिगड़ती’ कानून व्यवस्था के विरोध में ‘काला दिवस’ मनाया था. पार्टी ने कई जगहों पर रैलियां निकालीं और 12 घंटे का 'बशीरहाट बंद' बुलाया था. कोलकाता से करीब 70 किलोमीटर दूर बशीरहाट में 12 घंटे के बंद के दौरान अधिकतर दुकानें और ऑफिस बंद रहे थे.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बशीरहाट में कई जगहों पर सड़कों और रेलवे पटरियों को रोककर गाड़ियों और रेलगाड़ियों की आवाजाही बाधित की थी. बता दें, बशीरहाट से लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की नुसरत जहां ने जीत दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Jun 2019,01:33 PM IST