Home News Politics ‘लोकसभा में TMC हाफ, इस बार पूरी साफ’- पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी
‘लोकसभा में TMC हाफ, इस बार पूरी साफ’- पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत की
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
null
null
✕
advertisement
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से पीएम मोदी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि वो खून खराबे की राजनीति करते हैं. साथ ही पीएम मोदी ने मां माटी और मानुष का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि माटी की बात करने वालों ने ही बंगाल को बेच दिया. पीएम मोदी ने इस चुनाव के लिए ‘जोर से छाप टीएमसी साफ’ का नारा दिया.
मां, माटी और मानुष से विश्वासघात- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, दीदी आप भी कांग्रेस के उन भाई भतीजावाद वाले कामों को छोड़ नहीं पाईं. मां माटी मानुष से विश्वासघात करने के बाद अब इन लोगों ने एक नया नारा गढ़ा है. अरे दीदी आप बंगाल की ही नहीं आप तो पूरे भारत की बेटी हैं.
पेट्रोल-डीजल के विरोध में ममता बनर्जी के स्कूटी चलाने को लेकर भी पीएम मोदी ने तंज कसा. उन्होंने कहा,
“कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली तो सभी प्रार्थना करते थे कि आप कुशल रहें, आपको चोट न लग जाए. अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है उसे ही अपना दुश्मन बना लेती. आपकी स्कूटी अब नंदीग्राम की तरफ मुड़ गई. हम नहीं चाहते हैं कि किसी को चोट आए, लेकिन जब स्कूटी ने ही तय किया है कि नंदीग्राम में गिरना है तो हम क्या करें.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें -
बीते 6 वर्ष में केंद्र सरकार की हर योजना के केंद्र में हमारी बेटियां और माताएं, बहनें रही हैं. आज गरीब को अपना पक्का घर भी मालकिन के नाम से ही मिल रहा है. घर घर शौचालय बनें, इज्जत घर बनें, तो बहन -बेटियों को ही सम्मान मिला.
ये लोग अनुभवी खिलाड़ी हैं, खूब खेलना जानते हैं. कौन सा खेल खाली छोड़ा है. बंगाल को कितने घोटाले करके लूटा गया है. अब कह रहे हैं कि खेला होबे... यहां तो अंफान तूफान पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत भी लूट ली गई.
बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं. मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं. हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सेक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है.
दीदी का रिमोट कंट्रोल अब कहीं और है, इसीलिए वो ऐसी बातें कर रही है, जो उनकी भी समझ से बाहर है. टीएमसी के कीचड़ के कारण ही आज बंगाल में कमल खिल रहा है.