advertisement
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, अब खुद प्रधानमंत्री मोदी राज्य में पहली चुनावी रैली करने जा रहे हैं. लेकिन इस रैली से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. खुद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बताया है कि मिथुन से उनकी बातचीत हुई है और मुलाकात भी होने जा रही है.
दरअसल एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार कयास जारी थे, जिनमें कहा जा रहा था कि मिथुन प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. लेकिन किसी बड़े नेता की तरफ से इसे लेकर बयान सामने नहीं आया था.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 7 मार्च से पश्चिम बंगाल में अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड से अपनी पहली चुनावी रैली का आगाज करेंगे. इसी चुनावी रैली के दौरान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी पीएम के साथ मंच साझा कर सकते हैं. बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत के बाद अगर मिथुन बीजेपी में शामिल होते हैं तो ये पार्टी के लिए एक बड़ी कामयाबी होगी.
बीजेपी में चुनाव से पहले कई बंगाली सितारे शामिल हो चुके हैं, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े एक्टर का शामिल होना पार्टी को कहीं न कहीं फायदा पहुंचाएगा. पूरे देश के अलावा पश्चिम बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है.
हालांकि मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले सांसद भी रह चुके हैं. तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल से उन्हें राज्यसभा भेजा था. उन्हें साल 2014 में सांसद बनाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Mar 2021,03:32 PM IST