advertisement
पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखें कंफर्म होने के बाद से वहां से जुड़ी फेक न्यूज फैलनी लगी हैं. पश्चिम बंगाल में चुनाव 27 मार्च से होने हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर साल 2019 का एक पुराना वीडियो वायरल होने लगा है.
वीडियो में कुछ लोगों को पैसा बांटते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करके गलत दावा किया जा रहा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बंगाल की रैली में भीड़ जुटाने के लिए, बीजेपी पैसे बांट रही है.
इस दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया जा रहा है: ''पश्चिम बंगाल में सीएम योगी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने देर रात बाटें पैसे|”
हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से एक फ्रेम पर कीवर्ड सर्च करके देखा. हमें इस वायरल वीडियो का बड़ा वीडियो मिला जिसे यूट्यूब पर 17 अक्टूबर 2019 को इस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था : जन आशीर्वाद यात्रा: रघुबर दास सरकार की नयी योजना- रैली में आओ Rs 500 पाओ !
हमने वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की टी-शर्ट पर लिखा है: 'अबकी बार 65 पार' (यानी इस बार हम 65 सीटों से ज्यादा सीटें जीतेंगे). ये टैगलाइन 2019 में झारखंड चुनाव की बीजेपी की टैगलाइन थी.
इसी वीडियो को एक स्थानीय वेबसाइट Newswing पर 17 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था. इसमें दावा किया गया था कि बीजेपी के स्वयंसेवक पैसे बांट रहे हैं.
यही वीडियो जनवरी 2020 में भी अन्य झूठे दावे से वायरल हुआ था. दावा किया गया था कि बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को पैसे बांट रहे हैं.
मतलब साफ है कि अक्टूबर 2019 के पुराने वीडियो को इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ की रैली में शामिल होने के लिए लोगों को पैसा दिया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)