मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल में दल-बदल कानून पूरी तरह होगा लागू- जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल में दल-बदल कानून पूरी तरह होगा लागू- जगदीप धनखड़

मकुल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में हुए थे शामिल, अब राज्यपाल ने की दल-बदल कानून की बात

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
मकुल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में हुए थे शामिल, अब राज्यपाल ने की दल-बदल कानून की बात
i
मकुल रॉय बीजेपी छोड़कर टीएमसी में हुए थे शामिल, अब राज्यपाल ने की दल-बदल कानून की बात
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पश्चिम बंगाल में ममता सरकार बनाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेताओं से मुलाकात के बाद जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाओं को लेकर टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी को घेरा. उन्होंने कहा कि, 17 मई को भारत का संविधान कलंकित हुआ था. जब मुख्यमंत्री सीबीआई दफ्तर में 6 घंटे तक रहीं थीं.

ममता के खिलाफ जमकर बरसे धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए उस दिन का जिक्र किया जब सीबीआई ने नारदा घोटाला मामले में टीएमसी नेताओं को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि,

“मेगा करप्शन के अंदर जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया, CBI उन्हें अपने दफ्तर ले गई. मुख्यमंत्री वहां 6 घंटे तक रहीं, वहां उन्होंने कहा कि उन्हें छोड़ो वरना मुझे गिरफ्तार करो. मेरा सिर उस दिन शर्म से झुक गया.”

बंगाल में दल-बदल कानून पूरी तरह से होगा लागू- राज्यपाल

इतना ही नहीं, बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल होने को लेकर भी धनखड़ खूब बरसे. उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल में पिछले 10 साल में दल-बदल कानून के तहत कोई कारगर कार्रवाई नहीं हुई. तिलजला और चंदन नगर की घटनाएं, दो सांसदों, विधायकों के साथ क्या हुआ? ये अराजकता है!

धनखड़ ने कहा कि, संवैधानिक पद पर रहते हुए मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि एंटी डिफेक्शन लॉ बंगाल में पूरी तरह से लागू होगा. देश के अन्य राज्यों के मुकाबले इसकी ज्यादा जरूरत यहां है. इस बयान के जरिए उन्होंने मुकुल रॉय के खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई करने की बात छेड़ी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्यपाल के अलावा टीएमसी से बगावत कर बीजेपी में आए सुवेंदु अधिकारी ने भी दल-बदल कानून का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि,

“तोड़ना-जोड़ना टीएमसी की डर्टी पॉलिटिक्स का एक हिस्सा है. वो पिछले 10 सालों से यही कर रहे हैं और किसी ने इसका विरोध नहीं किया. लेकिन अब इसका विरोध हो रहा है और दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.”

सुवेंदु अधिकारी समेत कई विधायकों ने सौंपा ज्ञापन

बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए शुवेंदु अधिकारी समेत विपक्ष के 50 विधायकों ने राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात की. जिसके बाद धनखड़ ने कहा कि, प्रतिपक्ष के नेताओं ने मुझे एक ज्ञापन दिया है और उस ज्ञापन में उन्होंने पश्चिम बंगाल की भयावह स्थिति का वर्णन किया है और प्रमुख रूप से चार बातों की ओर ध्यान आकर्षित किया है.

पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की रिकॉर्ड जीत के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा की घटनाएं हुईं थीं. जिन्हें लेकर बीजेपी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार ममता सरकार पर हमलावर हैं. धनखड़ ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा भी किया. जहां उन्हें लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Jun 2021,06:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT