advertisement
पश्चिम बंगाल में आने वाले कुछ हफ्तों बाद चुनाव होने वाले हैं और राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. 7 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में रैली की और खुद प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई सारे खेल से जुड़ी शब्दावली के जरिए टीएमसी और ममता सरकार पर तंज कसे. पीएम मोदी के भाषण से कई सारे राजनीतिक संकेत भी मिलते हैं.
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से फुटबॉल में बहुत ज्यादा फाउल करने पर 'रेड कार्ड' दिखाया जाता है, इसी तरह ममता बनर्जी को 'राम कार्ड' दिखाया जाएगा.
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान दावा किया कि टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के बीच 'मैच फिक्सिंग' चल रही है. इस आरोप के बाद से राज्य की सियासत में खलबली मच गई है. पीएम मोदी ने कहा-
पश्चिम बंगाल राज्य के विधानसभा चुनाव में पहली ही चुनावी रैली कर रहे पीएम मोदी ने ये दिलचस्प दांव क्यों खेला है, अगर ये समझना है तो आपको राज्य के पिछले 4 चुनावों में पार्टियों का वोट शेयर देखना होगा. हम आपके लिए 2011, 2016 के विधानसभा चुनावों और 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव का विश्लेषण करते हैं-
2011 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ था, इसी के बाद बंगाल में लेफ्ट का 34 साल पुराना किला टूट गया था. चुनाव में टीएमसी को 39 फीसदी वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस को भी 9 फीसदी के करीब वोट मिले थे. लेकिन दूसरी तरफ लेफ्ट के पास करीब 41 फीसदी का वोट शेयर था. तब 2011 में बीजेपी राज्य में न के बराबर थी और उसे करीब 4 फीसदी वोट मिले थे.
2014 के लोकसभा चुनाव में भयानक मोदी लहर के बावजूद टीएमसी का वोट शेयर करीब 1 परसेंट बढ़ गया. राज्य में कांग्रेस का वोट शेयर भी बढ़कर करीब साढ़े 9 फीसदी हो गया. लेकिन लेफ्ट और बीजेपी के वोट शेयर में भारी फर्क देखने को मिला. बीजेपी को 17 फीसदी वोट मिले तो लेफ्ट का वोट गिरकर 23 फीसदी पर आ गया.
2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर करीब 7 परसेंटेज पॉइंट गिरकर 10 परसेंट पर आ गया, वहीं टीएमसी का वोट शेयर करीब 5 परसेंट बढ़ा. कांग्रेस और लेफ्ट दोनों ने राज्य में मिलकर चुनाव लड़ा और दोनों को क्रमशः 12 और 36 फीसदी वोट मिले. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस और टीएमसी दोनों ने अपने लोकसभा चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया.
लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव नतीजों ने ये साबित कर दिया कि बीजेपी बंगाल की एक बड़ी शक्ति बन चुकी है. पिछले सारे आंकड़ों को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी ने राज्य में करीब 41 परसेंट वोट हासिल किए. वहीं टीएमसी को थोड़े से ज्यादा करीब 43 परसेंट वोट ही मिले. कांग्रेस, लेफ्ट ने एक बार फिर बहुत बुरा प्रदर्शन किया.
अब 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की कोशिश होगी कि एंटी ममता वोट को एकजुट किया जाए. बीजेपी ये बताना चाहती है कि राज्य में त्रिकोणीय चुनाव होने की बजाय, लेफ्ट+टीएमसी बनाम बीजेपी हो रहा है, इससे बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर खुद को स्थापित करना चाहती है.
राजनीतिक विश्लेषक बिश्वनाथ चक्रवर्ती बताते हैं कि 'अगर बीजेपी को ये विधानसभा चुनाव जीतना है तो बीजेपी को टीएमसी के वोट शेयर में सेंध लगानी होगी और साथ ही 2019 के चुनाव के अपने वोट शेयर को बरकरार रखना होगा. इसलिए अब पीएम मोदी के रणनीति होगी कि ऐसी छवि बनाई जाए कि टीएमसी और लेफ्ट की आपसी सांठ-गांठ है. तो इससे बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी दिखेगी और बीजेपी को फायदा हो सकता है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined