advertisement
बीरभूम की घटना पर बयान देते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल कई बड़े अधिकारियों को कहते हैं कि प्रशासन से जुड़े लोगों पर छापेमारी करें. बीजेपी, लेफ्ट और कांग्रेस याद रखें कि बंगाल को तबाह करना आसान नहीं है. मैं बीजेपी और CPM जैसी साजिश करने वाली पार्टी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ये बंगाल है, कोई उत्तर प्रदेश नहीं है. मैंने तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल को हाथरस भेजा था लेकिन हमें वहां घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद भी हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं.
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल बीरभूम के रामपुरहाट के दौरे पर है. तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद कल यहां घरों में आग लगाये गए, जिसमें कुल आठ जले हुए शव मिले थे.
सुवेंदु अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इसकी निंदा करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोरेंसिक को निर्देश दिए हैं. हम एनआईए या सीबीआई जांच की मांग करते हैं.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को अवगत कराया कि पश्चिम बंगाल में 21 मार्च को जो नरसंहार हुआ है उसमें अब तक 12 लाशें मिली हैं और भी ज्यादा लोग मारे गए हैं. जिस तरह की बर्बरता हुई है उसका हल निकाला जाना चाहिए, हम इस मामले केंद्रीय हस्तक्षेप चाहते हैं.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि, यहां दहशत का माहौल है, गांव वीरान हैं. यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने कई बेगुनाहों को मरने दिया. पुलिसकर्मी खड़े रहे और कुछ नहीं किया. ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और इस मामले को सीबीआई या एनआईए को सौंप देना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Mar 2022,05:26 PM IST