मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीरभूम हिंसा पर सियासत तेजःBJP ने की CBI जांच की मांग, ममता बोलीं-“ये यूपी नहीं”

बीरभूम हिंसा पर सियासत तेजःBJP ने की CBI जांच की मांग, ममता बोलीं-“ये यूपी नहीं”

सुवेंदु अधिकारी की अगुवाई में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा वाली जगह का दौरा किया, सीएम ममता कल रामपुरहाट जाएंगी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बीरभूम हिंसा पर सियासत तेजःBJP ने की CBI जांच की मांग, ममता बोलीं-“ये यूपी नहीं”</p></div>
i

बीरभूम हिंसा पर सियासत तेजःBJP ने की CBI जांच की मांग, ममता बोलीं-“ये यूपी नहीं”

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

बीरभूम की घटना पर बयान देते हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल कई बड़े अधिकारियों को कहते हैं कि प्रशासन से जुड़े लोगों पर छापेमारी करें. बीजेपी, लेफ्ट और कांग्रेस याद रखें कि बंगाल को तबाह करना आसान नहीं है. मैं बीजेपी और CPM जैसी साजिश करने वाली पार्टी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि ये बंगाल है, कोई उत्तर प्रदेश नहीं है. मैंने तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल को हाथरस भेजा था लेकिन हमें वहां घुसने नहीं दिया गया. इसके बाद भी हम किसी को यहां आने से नहीं रोक रहे हैं.

गुजरात और राजस्थान में इस तरह की और भी घटनाएं हुईं. मैं रामपुरहाट की घटना को सही नहीं ठहरा रही हूं, हम बिना किसी पक्षपात के कार्रवाई करेंगे. सरकार हमारी है हम कभी नहीं चाहेंगे कि किसी की मृत्यु हो. रामपुरहाट की घटना दुर्भाग्पूर्ण है, घटना के बाद हमने तुरंत OC, SDPO को बर्खास्त किया, मैं कल रामपुरहाट जाऊंगी.
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल

विपक्ष का पलटवार

बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल बीरभूम के रामपुरहाट के दौरे पर है. तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के कुछ घंटों बाद कल यहां घरों में आग लगाये गए, जिसमें कुल आठ जले हुए शव मिले थे.

सुवेंदु अधिकारी ने बयान देते हुए कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इसकी निंदा करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने सेंट्रल फोरेंसिक को निर्देश दिए हैं. हम एनआईए या सीबीआई जांच की मांग करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एसआईटी राज्य सरकार की एक विंग है, सीएम सरकार को बचाने की कोशिश कर रही हैं. बंगाल को बचाने के लिए राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र रास्ता है.
सुवेंदु अधिकारी, बीजेपी नेता

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि हमने केंद्र सरकार को अवगत कराया कि पश्चिम बंगाल में 21 मार्च को जो नरसंहार हुआ है उसमें अब तक 12 लाशें मिली हैं और भी ज्यादा लोग मारे गए हैं. जिस तरह की बर्बरता हुई है उसका हल निकाला जाना चाहिए, हम इस मामले केंद्रीय हस्तक्षेप चाहते हैं.

पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में 26 मर्डर हुए, हमारे सांसद पर बम से हमला किया गया, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी गोलियां और बम चल रहे हैं, वहां के एक कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगर गोली और बम नहीं चलेंगे तो पुलिस और कोर्ट क्या करेगा.
सुकांता मजूमदार, BJP अध्यक्ष, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि, यहां दहशत का माहौल है, गांव वीरान हैं. यह शर्मनाक है कि इस सरकार ने कई बेगुनाहों को मरने दिया. पुलिसकर्मी खड़े रहे और कुछ नहीं किया. ममता बनर्जी को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और इस मामले को सीबीआई या एनआईए को सौंप देना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 23 Mar 2022,05:26 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT