ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

पश्चिम बंगाल हिंसा:विपक्ष ने की केंद्रीय हस्तक्षेप और CM ममता के इस्तीफे की मांग

रामपुरहाट, बीरभूम की घटनाएं राज्य में हिंसा की संस्कृति को दिखाती हैं- राज्यपाल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में एक टीएमसी (TMC) नेता की हत्या हो गई जिसके बाद सोमवार देर रात भीड़ ने 10-12 घरों में आग लगा दी. इस हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है.

फिलहाल माना जा रहा है कि बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी के उपप्रधान भादू शेख की हत्या का बदला लेने के इरादे से ये हिंसा भड़की है. भादू शेख पर बम फेंकने के बाद उनकी जान चली गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नंदीग्राम के विधायक और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा, "पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था तेजी से चरमरा गई है. पंचायत उपप्रधान (उप प्रमुख) के बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट इलाके में तनाव और दहशत फैल गई है. भादू शेख कथित तौर पर कल शाम एक बम हमले में मारे गए थे. गुस्साई भीड़ ने बाद में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी."

सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह और गृहमंत्रालय को टैग कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की है.

उन्होंने लिखा, रात भर की बर्बरता से अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है; ज्यादातर महिलाओं की. फिलहाल जले हुए शवों को बरामद किया जा रहा है. बॉडी काउंट को कम करने के प्रयासों के साथ प्रशासनिक कवर-अप पहले ही शुरू हो चुका है. तत्काल केंद्रीय हस्तक्षेप की आवश्यकता.

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा, "बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है. अगर सत्ताधारी दल के नेताओं को बैक-टू-बैक हमलों में मारा जा सकता है तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री को अभी इस्तीफा देना चाहिए."

0

ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग पर भड़के टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा, "बीजेपी एक घटना के कारण मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. इस आधार पर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बीजेपी शासित राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए पहले इस्तीफा देना चाहिए था."

हिंसा को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भयानक हिंसा और आगजनी का तांडव बताते हुए लिखा कि रामपुरहाट, बीरभूम की घटना राज्य में हिंसा की संस्कृति को दिखाते हैं. इसमें पहले ही 8 लोगों की जान जा चुकी है. राज्यपाल ने घटना के संबंध में मुख्य सचिव से तत्कल अपडेट मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा-''मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×