मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP सरकार के विज्ञापन में कोलकाता का फ्लाईओवर, विपक्ष हमलावर, अखबार ने मानी गलती

UP सरकार के विज्ञापन में कोलकाता का फ्लाईओवर, विपक्ष हमलावर, अखबार ने मानी गलती

विज्ञापन में गलत तस्वीर छापने के बाद अखबार ने ट्वीट कर सार्वजिनक तौर पर खेद प्रकट किया.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>योगी के विज्ञापन में कोलकाता का फ्लाईओवर</p></div>
i

योगी के विज्ञापन में कोलकाता का फ्लाईओवर

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार 12 सितंबर को अखबारों में दिए अपने एक विज्ञापन के बाद से विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने "बदलती यूपी" थीम पर द इंडियन एक्सप्रेस अखबार में एक विज्ञापन दिया. लेकिन इस विज्ञापन में यूपी की बदली हुई तस्वीर को दिखाने के लिए जो कोलाज बनाया, उसमें फ्लाईओवर कोलकाता का लगा दिया.

इसके बाद से योगी सरकार तमाम विपक्षी पार्टिया के निशाने पर है, साथ ही ट्विटर यूजर्स ने भी योगी सरकार की आलोचना की है.

यूपी सरकार के विज्ञापन में कोलकाता का 'मां फ्लाईओवर' दिखाने को लेकर समाजवादी पार्टी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह और यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास बीवी सहित कई नेताओं ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया.

विपक्ष का यूपी सरकार पर हमला

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने योगी सरकार के इस विज्ञापन पर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा,

"ऐसा विकास न सुना होगा ना देखा होगा. कोलकाता का फ्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आए हमारे सीएम आदित्यनाथ जी. भले ही विज्ञापन में ले आए लेकिन लाए तो."

तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी विज्ञापन के बाद योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "योगी आदित्यनाथ के लिए यूपी में विकास का मतलब है ममता बनर्जी के बंगाल में खड़े किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीरें चुराकर विज्ञापन में लगाना. ऐसा लगता है डबल इंजन का मॉडल बीजेपी के सबसे मजबूत राज्य में फेल हो गया है."

समाजवादी पार्टी (SP) ने अपने ट्विटर हैंडल से इसे शर्मनाक बताते हुए कहा, "विज्ञापनों में जनता का पैसा पानी की तरह बहाने वालों के पास दिखाने के लिए अपना किया कोई काम नहीं, तो कोलकाता में हुए निर्माण की तस्वीर छाप कर जनता को कर रहे गुमराह, शर्मनाक!ा

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी योगी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बधाई हो! टअनैतिक' विकास 'पैदा' हुआ है… हाईवे कोलकाता का है, फैक्ट्री अमेरिका की, और इस विकास की पैदाइश का श्रेय योगी जी को जाता है.

ट्विटर यूजर्स ने उठाये सवाल

यूपी सरकार के इस विज्ञापन पर गलती के बाद आम ट्विटर यूजर्स ने भी सरकार से सवाल किए.

इंडियन एक्सप्रेस ने मानी गलती

विज्ञापन में गलत तस्वीर छापने के बाद द इंडियन एक्सप्रेस ने ट्वीट करके सार्वजिनक तौर पर खेद प्रकट किया.द इंडियन एक्सप्रेस ने ट्वीट में लिखा, "अखबार के मार्केटिंग डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश पर विज्ञापन के कवर कोलाज में अनजाने में एक गलत तस्वीर शामिल कर ली गई थी. गलती के लिए गहरा खेद है और कागज के सभी डिजिटल संस्करणों में इस तस्वीर को हटा दिया गया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 12 Sep 2021,05:10 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT