advertisement
दिल्ली में अमित शाह की रैली में एक युवक के साथ मारपीट हुई है. रविवार को अमित शाह रैली कर रहे थे, तभी 5 युवक सीएए के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहां मौजूद लोग उनमें से एक शख्स के साथ मारपीट करने लगे, तभी अमित शाह की नजर उस पर पड़ी और उन्हें अपना भाषण बीच में रोककर बीच-बचाव करना पड़ा.
अमित शाह बाबरपुर इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, जैसे ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलना शुरू किया. पांच युवक सीएए को वापस करने की मांग करने लगे तो आसपास मौजूद लोगों ने एक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद अचानक अमित शाह ने कहा-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएए लेकर आए लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं. दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दीं, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है.
इसी दौरान रैली में भीड़ के पीछे खड़े पांच युवकों ने सीएए वापस लेने की मांग करने लगे. इसी बीच भीड़ में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी. बाद में अमित शाह के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने चार युवकों को भीड़ की पिटाई से बचाया और युवकों को रैली स्थल से बाहर ले गए.बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. आम आदमी पार्टी जहां दोबारा सत्ता में आने के लिए जी-जान से जुटी है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस के लिए भी साख बचाने की लड़ाई है,
ये भी पढ़ें : देश का मूड: बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या, C-VOTER सर्वे का खुलासा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Jan 2020,09:29 AM IST