मंदी कितनी बड़ी समस्या बनती जा रही है, इसका संकेत C-VOTER के एक सर्वे में मिल रहा है. देश का मूड नाम के इस सर्वे में सबसे ज्यादा लोगों ने माना है कि बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है. देश का मूड ये है कि दूसरी सबसे बड़ी समस्या गरीबी है, फिर नंबर आता है बिजली,सड़क, पानी और महंगाई का...सांप्रदायिक तनाव को भी कुछ लोगों ने समस्या माना है.
केंद्र के काम से कितने खुश?
देश के 56.4% लोग केंद्र सरकार के काम से खुश हैं...और सिर्प 19.8% लोग नाखुश हैं. इसी तरह पीएम मोदी के काम से 62.3% लोग खुश हैं. C-VOTER ने ये सर्वे पिछले 12 हफ्तों में देश के हर राज्य और हर लोकसभा क्षेत्रों में किया है. सैंपल साइज है 30240.
केंद्र के काम से सबसे ज्यादा खुश लोग नॉर्थ ईस्ट, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, यूपी, उत्तराखंड और ओड़िशा में हैं. केंद्र से सबसे नाखुश लोग पुड्डुचेरी में हैं. पीएम के काम से सबसे ज्यादा नाखुश लोग तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. ज्यादातर राज्यों में लोग राज्य सरकारों के काम से ज्यादा नाखुश हैं. केंद्र शासित प्रदेशों में 48% लोग केंद्र से खफा हैं. जाहिर तौर पर वहां काम होने न होने का सारा दोष लोग केंद्र को देते हैं.
आज अगर केंद्र के चुनाव हुए तो पीएम किसे चुनेंगे. इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने नरेंद्र मोदी को पसंद किया है. वहीं राहुल गांधी को भी 25% लोगों पसंद किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)