advertisement
भारतीय सेना (Indian Army) ने 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के नाम जारी किए हैं. शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल हैं.
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के पांच जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षा बलों ने बाटा-डोरिया इलाके के घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
नियंत्रण रेखा पर कड़ी चौकसी के बीच राजौरी और पुंछ से जुड़े सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. घटना के बाद भिंबर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है.
सेना ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार, एनआईए की एक टीम 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमले के बाद निरीक्षण के लिए आतंकी हमले की जगह का दौरा करेगी. ये जवान आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई से थे. सेना ने कहा कि जिस वाहन में सैनिक यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के निशाने पर आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)