Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K Terror Attack: पुंछ में शहीद 5 जवानों के नाम जारी, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू

J&K Terror Attack: पुंछ में शहीद 5 जवानों के नाम जारी, सेना का सर्च ऑपरेशन शुरू

Poonch Terrorist Attack: भारतीय सेना और जांच एजेंसी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय सेना ने पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के नाम जारी किए</p></div>
i

भारतीय सेना ने पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के नाम जारी किए

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

भारतीय सेना (Indian Army) ने 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ (Poonch Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के नाम जारी किए हैं. शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल हैं.

जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में भारतीय सेना के पांच जवानों के शहीद होने के बाद सुरक्षा बलों ने बाटा-डोरिया इलाके के घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और इलाके में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और डॉग स्क्वाड का इस्तेमाल किया जा रहा है.

नियंत्रण रेखा पर कड़ी चौकसी के बीच राजौरी और पुंछ से जुड़े सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. घटना के बाद भिंबर गली-पुंछ मार्ग पर यातायात रोक दिया गया और लोगों को मेंढर के रास्ते पुंछ जाने की सलाह दी गई है.

सेना ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार, एनआईए की एक टीम 20 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हमले के बाद निरीक्षण के लिए आतंकी हमले की जगह का दौरा करेगी. ये जवान आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई से थे. सेना ने कहा कि जिस वाहन में सैनिक यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के निशाने पर आ गया और ग्रेनेड के संभावित इस्तेमाल के कारण उसमें आग लग गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT