जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड का इस्तेमाल किए जाने के कारण सेना की गाड़ी में आग लगने से सेना के पांच जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया. सेना ने कहा, आज दोपहर लगभग 3 बजे क्षेत्र में भारी बारिश और कम दृश्यता (विजिबिलिटी) का फायदा उठाते हुए अज्ञात आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी की.
इस हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - "पुंछ जिले (जम्मू-कश्मीर) में हुई त्रासदी से दुखी हूं, जहां एक ट्रक में आग लगने के बाद भारतीय सेना ने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं."
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दुखद, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवान शहीद हो गए. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. हमारी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं."
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए लिखा- "जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. 5 राष्ट्रीय राइफल बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना. घायलों के लिए हमारी प्रार्थना व्यक्तिगत. हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिव राज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर में हुई दुर्घटना में सेना के जवानों के निधन का दुःखद समाचार सुनकर हृदय व्यथित है. दुःख की इस घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है. देश के वीर सपूतों को नमन करता हूँ, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति!"
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "इस खबर को सुनकर स्तब्ध हूं. इस कायरतापूर्ण हमले के पीछे जो लोग हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. हमारे सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)