advertisement
पद्मावत विवाद पर करणी सेना ने CBFC चीफ प्रसून जोशी को मारने-पीटने की धमकी दी थी. दरअसल प्रसून जोशी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने राजस्थान जाना था.
लेकिन प्रसून जोशी ने तय किया कि वे जयपुर लिटरेचर से दूर रहेंगे. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि फेस्टिवल में कुछ हंगामा हो और उसकी गरिमा कम हो जाए इसलिए वे जयपुर नहीं जाएंगे.
एक स्टेटमेंट जारी करते हुए प्रसून जोशी ने कहा,
प्रसून जोशी ने आगे कहा कि हमें अपने संस्थानों और एक दूसरे में विश्वास रखना चाहिए और मामले (पद्मावती कंट्रोवर्सी) को यहां तक नहीं पहुंचाना चाहिए.
पढ़ें ये भी : सेंसर बोर्ड के मुखिया प्रसून जोशी-लेजी के नाम खुला खत
प्रसून जोशी को फेस्टिवल में 28 जनवरी को शिरकत करनी थी. वे वहां 'मैं और वो: कनवर्शेन्स विद माईसेल्फ' कार्यक्रम में अनु चौधरी से बात करना वाले थे.
पढ़ें ये भी : प्रसून जोशी ने CBFC चीफ का पद संभालने के बाद बैन की ये फिल्म
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)