Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस वजह से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नहीं पहुंचेंगे प्रसून जोशी...

इस वजह से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नहीं पहुंचेंगे प्रसून जोशी...

पद्मावती विवाद में करणी सेना ने दी थी प्रसून जोशी को मारपीट की धमकी. लेकिन स्टेटमेंट में बताए कई कारण

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:


प्रसून जोशी. (<b>फोटो: Facebook</b>)
i
प्रसून जोशी. (फोटो: Facebook)
null

advertisement

पद्मावत विवाद पर करणी सेना ने CBFC चीफ प्रसून जोशी को मारने-पीटने की धमकी दी थी. दरअसल प्रसून जोशी को जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भाग लेने राजस्थान जाना था.

लेकिन प्रसून जोशी ने तय किया कि वे जयपुर लिटरेचर से दूर रहेंगे. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि फेस्टिवल में कुछ हंगामा हो और उसकी गरिमा कम हो जाए इसलिए वे जयपुर नहीं जाएंगे.

एक स्टेटमेंट जारी करते हुए प्रसून जोशी ने कहा,

<b>हम इस साल JLF अटेंड नहीं करेंगे. हमें बहुत दुख होगा कि हम साहित्य और कविता से प्यार करने वाले प्रशंसकों के साथ शानदार लम्हें नहीं बिता पाएंगे. मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं, ताकि इवेंट की गरिमा कम न हो और आयोजकों, लेखकों या हिस्सा लेने वालों को कोई दिक्कत न हो. साथ ही हिस्सा लेने वाले लोग कंट्रोवर्सी के बजाए क्रिएटिविटी पर ध्यान दे सकें.मुद्दे पर बात करते हुए कहूं, तो मैंने अपना काम किया है और मामले को संवेदनशीलता के साथ कदम उठाए हैं. जैसा कि मैंने पहले कहा, सर्टिफिकेशन पूरे कायदे से हुआ है, सही सुझावों को माना गया है, समाज और सिनेमा की चिंताओं को भी ध्यान में रखा गया है. यह दुख भरा है कि हम शांति के साथ बात करने पर यकीन नहीं कर रहे हैं.&nbsp;</b>
प्रसून जोशी, CBFC चीफ

प्रसून जोशी ने आगे कहा कि हमें अपने संस्थानों और एक दूसरे में विश्वास रखना चाहिए और मामले (पद्मावती कंट्रोवर्सी) को यहां तक नहीं पहुंचाना चाहिए.

पढ़ें ये भी : सेंसर बोर्ड के मुखिया प्रसून जोशी-लेजी के नाम खुला खत

प्रसून जोशी को फेस्टिवल में 28 जनवरी को शिरकत करनी थी. वे वहां 'मैं और वो: कनवर्शेन्स विद माईसेल्फ' कार्यक्रम में अनु चौधरी से बात करना वाले थे.

पढ़ें ये भी : प्रसून जोशी ने CBFC चीफ का पद संभालने के बाद बैन की ये फिल्म

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT