Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन

विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन

76 साल की उम्र में हुआ स्टीफन हॉकिंग का निधन

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
21 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन डिजिज से पीड़ित हो गए, डॉक्टर ने कहा कि वो दो साल से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकते.
i
21 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन डिजिज से पीड़ित हो गए, डॉक्टर ने कहा कि वो दो साल से ज्यादा जिंदा नहीं रह सकते.
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

विश्व प्रसिद्ध महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का निधन

76 साल की उम्र में हुआ निधन

पारिवारिक प्रवक्ता ने दी निधन की जानकारी

विश्व प्रसिद्ध महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ये जानकारी उनके पारिवारिक प्रवक्ता ने दी है. स्टीफन हॉकिंग 21 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन बीमारी से पीड़ित हो गए थे.स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में अहम योगदान दिया है.

21 साल की उम्र में हुई थी बीमारी

हॉकिंग 1963 में महज 21 साल की उम्र में मोटर न्यूरॉन बीमारी के शिकार हो गए थे. डॉक्टरों ने कहा था कि उनके जीवन के सिर्फ दो साल बचे हैं, लेकिन उन्होंने आगे पढ़ने का फैसला किया और कैम्ब्रिज चले गये और एल्बर्ट आइंस्टिन के बाद दुनिया के सबसे महान सैद्धांतिक भौतिकीविद बने. 2014 में ‘‘थ्योरी ऑफ एवरीथिंग'' नाम की फिल्म भी बन चुकी है.

8 जनवरी 1942 को हुआ था जन्म

महान खगोल वैज्ञानिक (Astronomer) गैलिलियो की मौत के 300 साल बाद उसी दिन 8 जनवरी 1942 को इंग्लैंड में स्टीफेन हॉकिंग का जन्म हुआ था. स्कूल के दिनों में उन्हें आइंस्टीन' कहा जाता था. हालांकि, उनके ग्रेड्स कम आते थे पर हर चीज को जानने का जबरदस्त उत्साह उनके अंदर था.

हॉकिंग की रूचि मैथमेटिक्स की पढ़ाई करने में थी, लेकिन उनके पिता चाहते थे कि वो मेडिकल का कोर्स करें. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उस वक्त मैथमैटिक्स नहीं होने की वजह से उन्होंने फिजिक्स की पढ़ाई शुरू की. 3 साल के भीतर उन्होंने ऑनर्स के साथ नेचुरल साइंस की डिग्री हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें: ब्रह्मांड के रहस्यों को बेपर्दा करने वाले हॉकिंग की 10 बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Mar 2018,09:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT