Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rahul Gandhi की टी-शर्ट देखने वाले मोदी जी का 10 लाख का सूट भी देख लें- कांग्रेस

Rahul Gandhi की टी-शर्ट देखने वाले मोदी जी का 10 लाख का सूट भी देख लें- कांग्रेस

बीजेपी ने राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत 41257 रुपए बताई थी.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rahul Gandhi की टी-शर्ट देखने वाले मोदी जी का 10 लाख का शूट भी देख लें- कांग्रेस</p></div>
i

Rahul Gandhi की टी-शर्ट देखने वाले मोदी जी का 10 लाख का शूट भी देख लें- कांग्रेस

फोटोः क्विंट

advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 7 सितंबर 2022 से 'भारत जोड़ो यात्रा' पर हैं. भारतीय प्रायद्वीप के दक्षिणी छोर कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा करीब पांच महीनों में 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करके कश्मीर पहुंचेगी. इससे पहले ही बीजेपी IT सेल ने राहुल गांधी के पोषाक पर सोशल मीडिया के माध्यम से हमला करना शुरू कर दिया है. बीजेपी IT सेल, राहुल गांधी के जूतों और कपड़ों के ब्रांड और उनके मूल्यों को लेकर निशाना साधने में लगी है.

बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी की टी-शर्ट की कीमत वाली फोटो डाली है, जिसमें टी-शर्ट की कीमत 41257 रुपए बताई जा रही है. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो बीजेपी ही जानती है. लेकिन, कांग्रेस ने भी इस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस ने बीजेपी को टैग करते हुए एक ट्विट किया कि अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है?

वहीं, ? छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि 'ऐसे तो तरस आता है... कन्याकुमारी-कश्मीर, अब तक की सबसे बड़ी #भारतजोड़ोयात्रा का जवाब, केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के पास एक 'टी-शर्ट' है. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में जब एक दल देश को एकजुट कर रहा है तो बांटने वाला दल अभी भी टी-शर्ट और खाकी निक्कर में लटका है. डर अच्छा लगा...'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT