Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रेलवे ने ₹3 में पानी, ₹20 रुपये में खाना, 64 स्टेशनों पर शुरू की सुविधा

रेलवे ने ₹3 में पानी, ₹20 रुपये में खाना, 64 स्टेशनों पर शुरू की सुविधा

Indian Railway ने ट्रेन में यात्रियों को 20 रुपये और 50 रुपये में खाने का पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

अंशुल जैन
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Indian Railways affordable meals and packaged water</p></div>
i

Indian Railways affordable meals and packaged water

(फोटो: iStock)

advertisement

Indian Railways affordable meals and packaged water: भारत में रेल सफर को सबसे सस्ती यात्रा के तौर पर माना जाता हैं. लेकिन अब भारतीय रेलवे यात्रा के दौरान सफर करने वालें यात्रियों को सस्ता खाना भी उपलब्ध कराएगा. इसके लिए रेलवे में एक नई स्कीम लॉन्च की है जिसके तहत यात्री 20 रुपये में अपना पेट भर पाएंगे. उन्हें खाने में उत्तर भारत के व्यंजनों के अलावा दक्षिण भारतीय डिशेज भी मिलेंगे.

दरअसल, इंडियन रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों को 20 रुपये और 50 रुपये में खाने का पैकेट उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. इन पैकेट के अंदर ऑर्डर पर पाव भाजी और पूड़ी-सब्जी के अलावा दक्षिण भारतीय डिशेज भी भरोसे जाएंगे. इसके अलावा काउंटरों पर 3 रुपये में 200 मिली पानी की बोतल भी जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी.

ऐसे में लोगों का कहना है कि रेलवे के इस कदम से लंबी दूरी का सफर तय करने वाले और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी राहत मिलेगी. क्योंकि लंबी दूरी के दौरान खाने-पीने पर ही ट्रेन में बहुत अधिक पैसे खर्च हो जाते हैं. अब लोग 20 से 50 रुपये में ही भर पेट खाना खा पाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पैकेट में आपको 350 ग्राम तक भोजन दिया जाएगा

रेलवे 50 रुपये वाले खाने के पैकेट में 350 ग्राम तक भोजन देगा. आप राजमना- चावल, खिचड़ी, छोले- भटूरे, खिचड़ी, छोले चावल, मसाला डोसा और पाव भाजी में से किसी भी व्यंजन का ऑर्डर कर सकते हैं साथ ही रेलने ने आईआरसीटीसी जोन को पैक्ड पानी भी प्रोवाइड कराने की सलाह दी है.

64 रेलवे स्टेशनों का किया गया चयन

भारतीय रेलवे ने इस स्कीम को अभी देश के 64 रेलवे स्टेशनों पर शुरू किया हैं. पहले इसे 6 महीने के लिए ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा. बाद में सभी रेलवे स्टेशनों पर यह स्कीम शुरू कर दी जाएगी.

खास बात यह है कि इस स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा जनरल बोगी के यात्री उठा पाएंगे, क्योंकि स्टेशन पर फुड स्टॉल को जनरल बोगी के सामने ही लगाया जाएगा, ताकि यात्रियों को खाना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर काफी अधिक नहीं चलना पड़े.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT