Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: राइट टू हेल्थ बिल पर बवाल, डॉक्टर्स पर लाठीचार्ज, बिल पर क्यों विवाद?

राजस्थान: राइट टू हेल्थ बिल पर बवाल, डॉक्टर्स पर लाठीचार्ज, बिल पर क्यों विवाद?

Rajasthan Doctors Protest: डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल और स्वास्थ्य मंत्री के बीच सोमवार को मुलाकात बनतीजा रही.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर्स</p></div>
i

जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर्स

क्विंट हिंदी

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) में राइट टू हेल्थ (Right to health) बिल पर बवाल मच गया है. सोमवार, 20 मार्च को इस बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर्स की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने विधानसभा की तरफ बढ़ रहे डाक्टर्स को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. इसके चलते कई चिकित्सक और मेडिकल स्टॉफ घायल हो गए.

डॉक्टर्स हड़ताल पर

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद निजी अस्पतालों के अलावा सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत रजिडेंट डॉक्टर्स भी कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. वहीं अरिस्दा (राजस्थान में सरकारी डॉक्टर्स का संघ) ने भी 2 घंटे पेन डाउन हड़ताल करने घोषणा की. प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में डॉक्टर्स ने इमरजेंसी से लेकर मरीजों के इलाज तक हर तरह के काम का बहिष्कार किया. इसके साथ चिकित्सक संगठनों ने जयपुर में धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली.

डॉक्टर्स पर लाठीचार्ज

सोमवार को जयपुर मेडिकल एसोसिएशन परिसर में डॉक्टर्स इकट्ठा हुए. यहां से सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग चिकित्सक संगठनों के बैनर तले डॉक्टर्स ने विधानसभा के लिए कूच किया. पुलिस ने डॉक्टर्स को स्टेच्यू सर्किल पर बेरिकेटिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे रुके नहीं और बेरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश करने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई.

पुलिस ने डॉक्टर्स पर बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया. आईएमए के मीडिया प्रवक्ता डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि लाठीचार्ज से डॉक्टर्स को चोटें आई हैं.

जयपुर में स्टैच्यू सर्कल के पास जमा डॉक्टर्स

(फोटो: ट्विटर)

बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर्स लाठीचार्ज की घटना के विरोध में सड़क पर डट गए. दोपहर बाद से ही स्टेच्यू सर्किल बैठ प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स देर रात तक सड़क पर डटे रहे. शाम को चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला, जिसमें सभा कर कहा कि जब तक राइट टू हेल्थ बिल निरस्त नहीं हो जाता है, तब तक वह रातभर यहीं डटे रहेंगे. डॉक्टर्स गद्दे-तकिए लेकर रात को सर्किल पर ही जमे दिखाई दिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रतिनिधिमंडल और स्वास्थ्य मंत्री के बीच ये मुलाकात बेनतीजा

लाठीचार्ज के बाद जॉइंट एक्शन कमेटी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री प्रसादी लाल मीणा से विधानसभा में मुलाकात की. हालांकि प्रतिनिधिमंडल और स्वास्थ्य मंत्री के बीच ये मुलाकात बनतीजा रही. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल वापस सर्किल पर आकर बैठ गया. प्रतिनिधिमंडल में डॉ. विजय कपूर, डॉ. राकेश कालरा, डॉ. विजय पाल यादव, डॉ. कमल सैनी, डॉ. सुनील गर्सा शामिल थे. मामले को बढ़ता देख जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे.

क्या है राइट टू हेल्थ बिल?

दरअसल गहलोत सरकार राइट टू हेल्थ बिल के जरिए प्राइवेट अस्पतालों को भी मुफ्त इलाज के लिए बाध्य करना चाहती है. सरकार ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया और इसके पिछले विधानसभा सत्र में पेश भी कर चुकी है, लेकिन मेडिकल एसोसिएशन इसका विरोध कर रहे हैं.

बिल में कहा गया है कि आपातकालीन स्थिति में मरीज के पास पैसे न होने पर भी निजी अस्पताल को मरीज का इलाज करना ही होगा. मरीज को इलाज से इनकार नहीं किया जा सकता. डॉक्टर्स का कहना है कि इमरजेंसी की स्थिति है या नहीं इसका निर्धारण करने के लिए कोई गाइडलाइन नहीं है. हर मरीज खुद को इमरजेंसी में बताकर मुफ्त इलाज ले सकता है.

इसके अलावा बिल में प्रावधान है कि गंभीर बीमारियों में अस्पताल अगक किसी मरीज को रेफर करता है तो एंबुलेंस भी मुहैया कराना होगा, लेकिन अस्पतालों का कहना है कि एंबुलेंस का खर्च कौन देगा ये स्पष्ट नहीं है. अगर सरकार देगी तो किसी तरह का प्रावधान स्पष्ट नहीं है.

एक प्रवाधान ये भी है कि निजी अस्पतालों में महंगे इलाज और मरीजों के अधिकारों की रक्षा को लेकर प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. निजी अस्पतालों का कहना है कि इसमें ऐसे विशेषज्ञों को शामिल किया जाना चाहिए, जो प्राइवेट अस्पतालों की मजबूरियों को भी समझें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT