advertisement
अप्रैल के महीने में ही मई जून जैसी गर्मा का एहसास होने लगा है. घर से बाहर निकलते ही झुलसा देने वाली गर्मी और लू (Heat Waves) लोगों को सता रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी राहत मिलने की भी कोई उम्मीद नहीं है.
हालात यूं तो उत्तर भारत समेत कई राज्यों के ऐसे ही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा गर्मी अगर कहीं पड़ रही है तो वो राजस्थान (Rajasthan) है. यहां 11 जिलों में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के पांच शहरों में हीट वेव की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया. राजस्थान के अधिकांश शहरों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि पांच शहरों में 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान रहा. शुक्रवार को राज्य में अलवर 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा.
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर के अधिकांश स्थानों का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
गर्मी की मार सिर्फ राजस्थान पर ही देखने को ही नहीं मिल रही बल्कि उत्तर भारत कई राज्य इससे परेशान हैं. दिल्ली, गुजरात, चंडीगढ़, लखनऊ और पटना जैसे शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अहमदाबाद में ये 44 डिग्री रहा. गाजियाबाद और पटना दोनों शहरों में तापमान 40 डिग्री रहा.
इधर जहां राजस्थान में एक ओर मौसम विभाग हीट वेव की चेतावनी दे रहा है और दूसरी और छोटे बच्चों के स्कूल सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक संचालित हो रहे हैं. वहीं नरेगा श्रमिकों के लिए भी अभी तक काम के समय में बदलाव नहीं किया गया है. बच्चों को दोपहर दो बजे तपती गर्मी में स्कूल आना जाना पड़ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)