Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा चुनाव:5 राज्यों की 8 सीट के लिए वोटिंग आज, जानिए किसका पलड़ा भारी

राज्यसभा चुनाव:5 राज्यों की 8 सीट के लिए वोटिंग आज, जानिए किसका पलड़ा भारी

असम, केरल, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा में राज्यसभा की आठ सीटों के लिए चुनाव होगा

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>राज्यसभा चुनाव: 5 राज्यों की 8 सीटों के लिए वोटिंग आज</p></div>
i

राज्यसभा चुनाव: 5 राज्यों की 8 सीटों के लिए वोटिंग आज

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने और 5 सदस्यों को राज्यसभा (Rajya Sabha Polls) सांसद के रूप में निर्विरोध चुने जाने के बाद आज फिर एक बार सबकी निगाहें राज्यसभा पर टिकी होंगी. आज यानी 31 मार्च को राज्यसभा में 5 राज्यों की 8 सीटों के लिए वोटिंग होनी है.

इन पांच राज्यों में असम, केरल, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा में आठ सीटों के लिए चुनाव होगा, जिसमें दो उम्मीदवार असम से चुने जाने हैं और तीन केरल से. हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा से एक-एक सदस्य का चुनाव होगा.

असम और त्रिपुरा का हाल 

असम के लिए, बीजेपी ने प्रवक्ता पबित्रा मार्गेरिटा को दो सीटों में से एक के लिए चुना है. बाजेपी की गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL)की रवंगवारा नारजारी दूसरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस के रूपिन बोरा को पार्टी ने फिर से चुनाव के लिए चुना है, जिनका कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

विश्लेषकों के मुताबिक, मार्गरीटा की जीत लगभग तय है क्योंकि बीजेपी के पास 126 विधानसभा सीटों में से 83 सीटें हैं. दूसरी सीट के लिए नरजारी और बोरा को आमना-सामना करना होगा. असम कुल सात सदस्यों को राज्यसभा भेजता है.

केरल में जेबी माथेर 42 साल बाद कांग्रेस की तरफ से चुनी गई पहली महिला उम्मीदवार हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बुधवार को विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने ट्वीट किया,

"त्रिपुरा के लिए कल होने वाले राज्यसभा सीट के चुनाव की तैयारियों के संबंध में त्रिपुरा बीजेपी और IPFT विधायक के साथ बैठक की. डॉ मानिक साहा जी को हमारी शुभकामनाएं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

72 सदस्यों का कार्यकाल हो रहा समाप्त

पंजाब से अप्रैल में पांच सांसदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसमें अकाली दल के सुखदेव सिंह और नरेश गुजराल, कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह डुल्लो और बीजेपी के श्वेत माली शामिल हैं. केरल के सांसद - ए. के. एंटनी, वामपंथी सहयोगी एम. वी. श्रेयम्स कुमार, और सीपीआई के सोमप्रसाद के और असम के सांसद - रानी नारा, रिपुन बोरा भी अप्रैल में सेवानिवृत्त होगें.

कांग्रेस के कथित जी-23 नेता आनंद शर्मा, हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, नागालैंड के केजी केने और त्रिपुरा के झरना दास (बैद्य) भी सेवानिवृत्त होने वालों में हैं.

राज्यसभा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के गुरुवार को बोलने की उम्मीद है, क्योंकि 72 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. बुधवार को, नायडू ने सदन में घोषणा की कि शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं लिया जाएगा ताकि नेता और सदस्य इस अवसर पर बोल सकें.

पंजाब में शानदार जीत के कुछ दिनों बाद, AAP ने पंजाब से पांच उम्मीदवारों को चुना, जो निर्विरोध संसद पहुंच गए. इसमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा, IIT-दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल और उद्योगपति संजीव अरोड़ा हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT