ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के राज्यसभा प्रत्याशियों को सिद्धू ने बताया केजरीवाल के रिमोट की बैटरियां

सिद्धू बोले: दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरियां मिल गई हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा उम्मीदवारों राघव चड्ढा, संदीप पाठक और अन्य को राज्यसभा भेजने के फैसले पर पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने हमला किया. उन्होंने AAP के इस कदम को पंजाब के साथ विश्वासघात करार दिया है. सिद्धू ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पर दिल्ली से चलने वाले रिमोट कंट्रोल के निर्देश पर काम करने का आरोप लगाया. सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा कि "दिल्ली के रिमोट कंट्रोल के लिए नई बैटरियां मिल गई हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राज्यसभा के इन उम्मीदवारों में हरभजन सिंह अपवाद हो सकते हैं, पर बाकी सब बैटरी हैं और पंजाब के साथ विश्वासघात हैं. इस ट्वीट के साथ उन्होंने अरविंद केजरीवाल को टैग भी किया.

ट्वीट पर मजाक भी उड़ा

उल्लेखनीय है कि AAP ने हरभजन सिंह, राघव चड्ढा और संदीप पाठक के अलावा उद्योगपति संजीव अरोड़ा और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल को भी राज्यसभा के लिए मनोनीत करने का फैसला किया है. कई विपक्षी नेताओं ने भी AAP के इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि केजरीवाल की पार्टी ने "बाहरी लोगों" को चुन लिया है. AAP ने किसान समुदाय की अनदेखी की है.

सिद्धू के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक भी उड़ाने लगे हैं. कुछ यूजर्स ने उनसे पूछा कि हरभजन सिंह को अपवाद क्यों बता रहे हो. केवल इसलिए, क्योंकि दोनों क्रिकेटर हैं और एक ही बिरादरी से हैं. कुछ अन्य ने पूछा कि क्या कांग्रेस में ऐसा नहीं होता, जहां हर फैसले दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं द्वारा ही लिए जाते हैं.

क्यों बताया बाहरी?

सिद्धू का निशाना संदीप पाठक और राघव चड्ढा पर है, क्योंकि दोनों का दिल्ली से नाता है और इन दाेनों ने दिल्ली की सियासत में ही आप के लिए काम किया. हालांकि दोनों ने पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई है. संदीप पाठक आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर रहे हैं और मूलत: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से हैं. राघव चड्ढा दिल्ली से AAP विधायक और पंजाब के सह प्रभारी रहे हैं.

बाकी तीनों प्रत्याशियों का पंजाब से कहीं न कहीं नाता है. संजीव अरोड़ा जालंधर के हैं और एक्सपोर्ट हाउस रितेश इंडस्ट्रीज के संचालक हैं. उनके पिता प्राण नाथ अरोड़ा जालंधर शहर के जाने माने उद्योगपति थे. वहीं हरभजन सिंह तो जालंधर में ही पले बढ़े और पंजाब से ही क्रिकेट खेले हैं. पांचवें उम्मीदवार अशोक मित्तल की स्कूली पढ़ाई जालंधर के एक सरकारी स्कूल में हुई. 1950 के दशक में इनके पिता राजस्थान से पंजाब आ गए थे. जालंधर में ही लवली स्वीट्स के नाम से उनके पिता की मिठाइयों की दुकान थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×