advertisement
भारत आज यानी 26 जनवरी 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मना रहा है. गणतंत्र दिवस का परेड दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. गणतंत्र दिवस के समारोह से पहले, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने घोषणा की कि मेट्रो परिचालन सेवाएं आज सुबह 4 बजे शुरू होगा. जिससे यात्री गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों को बंद किया है और उसके स्थान पर वैकल्पिक रास्ता बताया हैं. जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
गणतंत्र दिवस के लिए DMRC की एडवाइजरी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने गणतंत्र दिवस परेड कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए यात्रियों के कार्यक्रम प्रवेश द्वारों के आधार पर मेट्रो संचालन के समय और उतरने के लिए चुनिंदा स्टेशनों की जानकारी अपने सोशल मीडिया 'एक्स' पर साझा की है.
“26 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए जनता को कर्तव्य पथ तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली मेट्रो अपनी सभी लाइनों पर सुबह 4:00 बजे अपनी सेवाएं शुरू करेगी. मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होकर 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होंगी. उसके बाद, शेष दिन के लिए एक नियमित टाइम-टेबल का पालन किया जाएगा.''
दिल्ली मेट्रो ने यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए ई-निमंत्रण कार्ड या ई-टिकट के साथ वैलिड फोटो पहचान पत्र देने पर दिल्ली मेट्रो द्वारा कूपन जारी किए जाएंगे, जो केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) और उद्योग भवन (Udyog Bhavan) मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए मान्य होगा. इसी प्रकार का एक और कूपन जारी किया जाएगा, जो विशेष रूप से इन दो स्टेशनों से वापसी यात्रा के लिए भी लागू होगा.
दिल्ली मेट्रो ने स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों के लिए उनके निर्धारित सीटों की संख्या के आधार पर दिशा निर्देश प्रदान किए हैं.
सीटिंग अरेंजमेंट संख्या 1 से 9, VI और V2 वाले ई-निमंत्रण कार्ड/ई-टिकट रखने वाले यात्रियों को उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरने का निर्देश दिया जाता है. इसी तरह, सीटिंग अरेंजमेंट संख्या 10 से 24 और VN वाले व्यक्तियों को केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की सलाह दी जाती है.
राष्ट्रीय राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने दी ट्रैफिक सलाह
गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले, राष्ट्रीय राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने एक यातायात सलाह जारी की है, जिसमें विभिन्न मार्गों पर प्रतिबंधों गाइडलाइन और आम जनता के लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया गया है.
एडवाइजरी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होने वाली है जो लाल किला मैदान की ओर बढ़ेगी. इसके साथ ही, सुबह 9:30 बजे इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर कार्यक्रम की योजना बनाई गई है.
परेड, विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से होकर गुजरेगी. ” इस दौरान इन मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रतिबंध रहेंगे.
पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड में होने वाले भीड़ को देखते लोगों से कर्तव्य पथ तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करने का आग्रह किया है.
एडवाइजरी के अनुसार, 25 जनवरी को शाम 6 बजे से 26 जनवरी को परेड समाप्त होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्य पथ पर यातायात की आवाजाही बंद रहेगी.
सी-हेक्सागन-इंडिया गेट शुक्रवार, 26 जनवरी सुबह 9:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. हालांकि, शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग पर किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी.
वैकल्पिक मार्ग:
एडवाइजरी के अनुसार, यात्री मंदिर मार्ग तक पहुंचने के लिए मदरसा, लोधी रोड टी-पॉइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग और शंकर रोड के रास्ते का उपयोग कर सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल और पहाड़गंज की ओर से चेम्सफोर्ड रोड और अजमेरी गेट की ओर से मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से यात्रा कर सकते हैं.
पूर्वी दिल्ली के यात्री आईएसबीटी ब्रिज, रानी झाँसी फ्लाईओवर, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड और पहाड़गंज ब्रिज के माध्यम से बुलेवार्ड रोड ले सकते हैं.
दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वालों के लिए, रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, राजघाट, चौक यमुना बाजार, एसपी मुखर्जी मार्ग, छत्ता रेल और कौरिया पुल लेने की सलाह दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)