advertisement
75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) की तैयारियां जोरों से देश की राजधानी नई दिल्ली में चल रही हैं. भारत सरकार लगातार दिल्ली की सुरक्षा बढ़ाने में लगी हुई है. भारत सरकार ने तैयारियों और समारोह के मद्देनजर, दिल्ली से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर 11 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया है. ये प्रतिबंध 19 जनवरी से 29 जनवरी तक प्रभावी रूप से लागू रहेंगे.
भारत सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार, 16 जनवरी को कहा कि 19 से 25 जनवरी के बीच अनुसूचित एयरलाइनों की पहले से ही शेड्यूल उड़ानों और चार्टर्ड उड़ानों को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक लैंडिंग या टेक-ऑफ की अनुमति नहीं दी जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जारी नोटम के अनुसार, ये प्रतिबंध 26 से 29 जनवरी की अवधि के दौरान सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक लागू रहेंगे. नोटम (एयरमेन को नोटिस) एक सूचना है, जिसमें उड़ान में शामिल कर्मचारियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है.
अधिकारी ने बताया कि इन प्रतिबंधों का असर सरकार के ऑफिशियल लोगों पर लागू नहीं होते हैं. जैसे कि किसी राज्य का मुख्यमंत्री या राज्यपाल बिना किसी झिझक के ट्रेवल कर सकते हैं. इसके अलावा प्रतिबंधों का असर वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल या सेना के हेलीकॉप्टर पर नहीं होगा.
नोटम के अनुसार विमान कंपनियों की रेगुलर उड़ानें अपने निश्चित समय पर उड़ सकेंगी. राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, और प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानें संचालित करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)