advertisement
बिहार (Bihar) में उपचुनाव से पहले टूटे आरजेडी-कांग्रेस (Rashtriya Janta Dal-Congress) गठबंधन में नया मोड़ आया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद आरजेडी आने वाले दिनों में बीजेपी से हाथ मिलाएगी.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि जिस तरह से आरजेडी ने गठबंधन तोड़कर दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, इसके पीछे कोई गहरी साजिश रची जा रही है.
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने कहा कि प्रभारी होने का मतलब ये नहीं कि आप कांग्रेस की लुटिया डुबो दें.
इस मामले पर प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भक्त चरण दास ने बीजेपी के प्रति अपनी भक्ति दिखाई है. इन बयानों से बीजेपी-आरएसएस मजबूत होंगे. 2 नवंबर को कांग्रेस को उनकी राजनीतिक हैसियत का पता चल जाएगा.
दरअसल कांग्रेस और आरजेडी के बीच बिहार की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. जो लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है. कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसपुर सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. यहां पहले आरजेडी और फिर कांग्रेस ने दोनों ही सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी शुरू हो गई. जो लगातार जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)