Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Dollar vs Rupee: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट-जून के महीने में कितना गिरा रुपया?

Dollar vs Rupee: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट-जून के महीने में कितना गिरा रुपया?

Rupee: रुपया गिरने की बड़ी वजह अमेरिका की नीति में बदलाव और भारतीय शेयर बाजार से लगातार बाहर निकलता विदेशी फंड है.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Dollar vs Rupee: जून का महीना रुपये के लिए बड़ी गिरावट का महीना रहा</p></div>
i

Dollar vs Rupee: जून का महीना रुपये के लिए बड़ी गिरावट का महीना रहा

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये (Rupee) के अच्छे दिन नहीं चल रहे, इस साल रुपये ने रिकॉर्ड स्तर पर गिरावटें दर्ज की हैं. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 78.32 पर बंद हुआ. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका की नीति में बदलाव और भारतीय शेयर बाजार से लगातार बाहर निकलता विदेशी फंड है.

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल में आई कमजोरी के चलते शुरुआती कारोबार में रुपया 78.26 पर खुला और फिर दिन के उच्च स्तर 78.22 पर पहुंच गया था. बाद में रुपये ने 78.38 के स्तर को छुआ और आखिर में 78.32 पर सेटल हुआ.

इनवेस्टिंग डॉट कॉम जो रुपये की रियल टाइम वैल्यू बताता है, के अनुसार 22 जून को रुपये का प्राइस 78.16 रहा जो एक दिन पहले 21 जून क 78.11 था. महीनेभर पहले 29 मई को रुपया 77.59 पर था. वहीं अप्रैल में यह 76 के आंकड़े को पार कर चुका था. इस हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 596 बिलियन डॉलर है. लगातार विदेशी निवेशक अपना पैसा भारतीय शेयर बाजार से निकाल रहे हैं जिसका असर विदेशी मुद्रा भंडार पर देखने को मिल रहा है.

गिरता रुपया

फोटो- क्विंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT