Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने हैकिंग के प्रयास के बाद साइबर हमले की चेतावनी दी

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने हैकिंग के प्रयास के बाद साइबर हमले की चेतावनी दी

इससे पहले, कई टेलीग्राम समूहों ने दावा किया था कि एनबी65 हैकर समूह के रूस के संचार सिस्टम को भंग कर दिया गया था

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने हैकिंग के प्रयास के बाद साइबर हमले की चेतावनी दी</p></div>
i

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी ने हैकिंग के प्रयास के बाद साइबर हमले की चेतावनी दी

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। रूस (Russia) की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख रोस्कोस्मोस ने देश के उपग्रहों के संचालन को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैकर्स को चेतावनी दी है कि उनके कार्यो को कैसस बेली, यानी एक ऐसी घटना जो युद्ध को सही ठहराती है के रूप में समझा जा सकता है।

आरटी के मुताबिक, रूस के आरकेए मिशन कंट्रोल सेंटर पर साइबर हमले के तुरंत बाद दिमित्री रोगोजि़न की टिप्पणी आई। बुधवार को एक समाचार चैनल से बात करते हुए अधिकारी ने कहा कि जो लोग ऐसा करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि यह एक अपराध है, जिसके लिए बहुत कड़ी सजा की जरूरत होती है।

रोगोजिन ने जोर देकर कहा कि किसी भी देश के अंतरिक्ष बलों के संचालन में व्यवधान एक तथाकथित कैसस बेली है, जो एक ऐसी घटना का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक लैटिन शब्द है जो या तो युद्ध की शुरुआत की को सही ठहराता है।

रोस्कोस्मोस के प्रमुख ने जिम्मेदार लोगों को भी धमकी दी कि उनका निगम उनकी पहचान करेगा, और डेटा को रूसी सुरक्षा सेवाओं को सौंप देगा, ताकि वे हैकर्स के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू कर सकें।

इससे पहले, कई टेलीग्राम समूहों ने दावा किया था कि एनबी65 हैकर समूह, जो कथित तौर पर बेनामी से जुड़ा हुआ है, ने रूस के उपग्रहों के साथ रोस्कोसमोस के संचार को सफलतापूर्वक भंग कर दिया था।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT