ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia Ukraine War: UNGA में वोटिंग,शांति वार्ता की तैयारी, सातवें दिन क्या हुआ?

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के सातवें दिन की बड़ी घटनाएं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी युद्ध आज सातवें दिन में पहुंच गया. यूक्रेन के दावे के मुताबिक यूक्रेन पर रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) में अब तक 2000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं. और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रूस के हमले में आज मिसाइलों ने केंद्रीय खार्किव को निशाना बनाया, जिसमें कई सरकारी और आवासीय भवनों को नुकसान हुआ है. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के सातवें दिन की बड़ी घटनाएं हम आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस ने हमले में अबतक 2000 से ज्यादा यूक्रेन के नागरिकों को मारा- यूक्रेन

यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने दावा किया है कि रूसी आक्रमण की शुरुआत से अब तक 2,000 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है.

भारत ने अपने छात्रों से तुरंत खार्किव छोड़ने को कहा

भारत के विदेश मंत्रालय ने एक नई एडवाइजरी जारी कर भारतीय छात्रों से तुरंत खार्किव छोड़ने का आग्रह किया. यह एडवाइजरी आज दिन में दो बार जारी की गयी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "हमने यह एडवाइजरी रूसी पक्ष द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जारी की है," उन्होंने यह नहीं बताया है कि वर्तमान में कितने भारतीय छात्र खार्किव में थे.

यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र में 12 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा

यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र ने बुधवार शाम 7 बजे से गुरुवार (स्थानीय समयानुसार) सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू की घोषणा खार्किव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन ने घोषणा की. इससे पहले ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों को खार्किव से निकलने की एडवाइजरी जारी की थी.

एवर्टन फुटबॉल क्लब ने रूसी कंपनियों के साथ स्पॉन्सरशिप को निलंबित किया

इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब एवर्टन ने यूक्रेन पर हमले के बाद रूसी कंपनियों के साथ सभी प्रायोजन सौदों को निलंबित कर दिया है. बयान में कहा गया है कि क्लब इस बात की पुष्टि कर सकता है कि उसने रूसी कंपनियों यूएसएम, मेगफोन और योटा के साथ सभी कमर्शियल स्पॉन्सरशिप व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की मौत, पंजाब के बरनाला का था छात्र

यूक्रेन में एक अन्य भारतीय छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पंजाब के बरनाला का रहने वाला 22 वर्षीय छात्र जिसका नाम चन्दन जिंदल था जो यूक्रेन में पढ़ाई कर रहा था उसकी स्ट्रोक की वजह से मृत्यु हो गई है. जानकारी के अनुसार यह छात्र 02 फरवरी से अस्पताल में भर्ती था. विदेश मंत्रालय की ओर से भी इसकी पुष्टि कर दी गई.

0

यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंचा

रूस का प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए पहुंचा है. दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की वार्ता बुधवार को बेलारूस में जारी रहेगी. रूसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा, यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के 3 मार्च को वार्ता स्थल पर पहुंचने की उम्मीद है.

व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा, "रूस और यूक्रेन कुछ विषयों पर एक दूसरे को समझ सकते हैं और इस बैठक की जगह रूस और यूक्रेन ने मिलकर तय किया था." उन्होंने कहा कि दूसरे दौर की वार्ता के दौरान जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें यूक्रेन में संघर्ष विराम का मुद्दा भी शामिल है.

रूस के हमले में खार्किव पाउंड में चार लोग मारे गए

आपातकालीन सेवाओं और खार्किव के मेयर का कहना है कि खार्किव शहर में चार और लोग मारे गए हैं क्योंकि रूसी हवाई और रॉकेट हमले जारी हैं. उन्होंने बताया कि नौ अन्य घायल हो गए हैं. यह तब हुआ जब रूस ने खार्किव में मिसाइल से हमला कर कई इमारतों को धाराशाही कर दिया था.

17,000 भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं- विदेश मंत्रालय

आज हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अब तक करीब 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं, जिनमें कुछ ऐसे भी हैं जिनके नाम पहले पंजीकृत नहीं थे. बागची ने कहा कि यूक्रेन से अब तक छह उड़ानें भारत में उतरी हैं और अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें निर्धारित हैं. बागची ने कहा कि भारतीय वायु सेना भी ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गई है.

यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए PM मोदी ने पुतिन से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्रों में फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की. इसके सिवा भारत ने यूएनजीए में रूस के खिलाफ या पक्ष में मतदान नहीं किया.

UNGA में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव 

193 सदस्यीय UNGA महासभा ने 120 भाषणों को सुनने के बाद बुधवार 02 मार्च दोपहर के लिए रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर मतदान निर्धारित किया था. सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के उलट, महासभा के प्रस्ताव कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय राय को प्रतिबिंबित करने में उनका दबदबा होता है. इस वोटिंग में भारत ने यूएनजीए में रूस के खिलाफ मतदान से परहेज किया. 141 देशों ने UNGA के प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया 5 देशों ने विरोध में और 35 सदस्यों ने खुद को वोटिंग से दूर रखा जिसमें भारत भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×