Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना ने शेयर बाजार की तोड़ी कमर, sensex 1750 प्वाइंट नीचे

कोरोना ने शेयर बाजार की तोड़ी कमर, sensex 1750 प्वाइंट नीचे

BSE सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2.3% नीचे व्यापार कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
Sensex down by 1750 points on Covid fears
i
Sensex down by 1750 points on Covid fears
Quint Hindi

advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. सोमवार को बाजार लाल निशान में खुलने के बाद बड़ी गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है. सुबह 12 बजकर 8 मिनट के अनुसार BSE सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स करीब 3.5% नीचे व्यापार कर रहे हैं. सेंसेक्स इंडेक्स करीब 1750 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 48,000 के नीचे आ गया है. वहीं NSE निफ्टी भी लगभग 500 प्वाइंट टूटकर 14,300 के पास है.

निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप इंडेक्सों में गिरावट निफ्टी से भी ज्यादा है. दोनों इंडेक्स में अभी करीब 5.75% की कमजोरी है.

किन शेयरों में सर्वाधिक कमजोरी?

निफ्टी पैक में टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट 8% से भी ज्यादा की है. बजाज ऑटो, आईशर मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडियन ऑयल समेत ज्यादातर शेयर बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

सिप्ला, डॉ रेड्डी लैब्स, ब्रिटानिया और डिविस लैब्स के शेयरों में तेजी दिख रही है.

निफ्टी पैक के 50 में से 46 जबकि सेंसेक्स पैक के 30 में से 29 शेयर लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट-

निफ्टी फार्मा इंडेक्स के अलावा सारे सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट है. बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, मेटल, एनर्जी, रियल्टी क्षेत्र करीब 5% टूटकर व्यापार में है. FMCG, IT सेक्टरों में गिरावट 2% से ज्यादा की है.

क्या है इस बड़ी गिरावट की वजह-

कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों में बड़ी चिंता है. हर दिन कोरोना के मामले नया शिखर बना रहे हैं. बढ़ते मामलों के कारण महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे आर्थिक गतिविधियों के केंद्र समेत देश के अन्य हिस्सों में लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है जिससे व्यापार पर बड़े असर की संभावना है. विदेशी बाजारों के कमजोर संकेतों से भी बेयर्स को बाजार में थोड़ी मदद मिल रही है.

चौथी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों द्वारा थोड़ी सावधानी भी बरती जा रही है. विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में बीते हफ्तों में बड़ी रुचि नहीं दिखाई गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Apr 2021,09:44 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT