Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोमा लैशराम कौन हैं? मणिपुर हिंसा पर बोलने के लिए एक्ट्रेस पर लगा 3 साल का बैन

सोमा लैशराम कौन हैं? मणिपुर हिंसा पर बोलने के लिए एक्ट्रेस पर लगा 3 साल का बैन

मणिपुरी एक्ट्रेस सोमा लैशराम ने 3 साल के लगे बैन पर कहा है कि मेरा नाम बदनाम किया जा रहा है

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>कौन हैं मणिपुर की सोमा लैशराम? जिनपर KKL ने तीन साल का बैन लगाने की घोषणा की</p></div>
i

कौन हैं मणिपुर की सोमा लैशराम? जिनपर KKL ने तीन साल का बैन लगाने की घोषणा की

क्विंट हिंदी

advertisement

मणिपुर (Manipur) की एक्ट्रेस सोमा लैशराम (Soma Laishram) हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने पहुंची थीं. इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इम्फाल स्थित एजेंसी- कांगलेपाक कनबा लूप (KKL) ने सोमा लैशराम को फिल्मों में एक्टिंग करने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने पर 3 साल के लिए रोक लगा दिया.

एक्ट्रेस सोमा लैशराम पर KKL ने बैन क्यों लगाया?

एजेंसी, KKL का आरोप है कि मणिपुर में चल रही अशांति के दौरान राज्य के लोगों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होने की अपील की गई थी. एक्ट्रेस सोमा लैशराम इस अपील को नजरअंदाज करते हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल हुईं, जिसके तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

एक्ट्रेस सोमा लैशराम ने एजेंसी द्वारा तीन साल के लिए बैन किए जाने पर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर उन्होंने कहा, "मैं इस घटनाक्रम से स्तब्ध हूं. मैं इसका पुरजोर विरोध करती हूं. एक कलाकार और सोशल इंफ्लूवेंसर के रूप में, मुझे जब भी और जहां भी बोलना हो, बोलने का पूरा अधिकार है. मैंने अपने राज्य और अपनी मातृभूमि के खिलाफ कुछ भी नहीं किया है."

बता दें कि 16 सितंबर को, नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स फेस्टिवल का समापन कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए एक्ट्रेस सोमा लैशराम दिल्ली पहुंची थीं. यहां उन्होंने मणिपुर में उथल-पुथल पर भावुकता से बात की और शांति की अपील की.

एक्ट्रेस सोमा लैशराम

क्विंट हिंदी

सोमा लैशराम ने द क्विंट से बात करते हुए कहा, "मैं केवल अपने राज्य का समर्थन करने, वहां मौजूद हजारों लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के इरादे से गई थी. यही मेरा एकमात्र लक्ष्य था. इसलिए, जब मेरा नाम आया, तो मैं हैरान और आहत हुई."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्मी संगठनों ने KKL के फैसले का विरोध किया

राज्य के सभी फिल्म संगठनों की प्रमुख संस्था, फिल्म फोरम मणिपुर (FFM) ने केकेएल के फैसले का विरोध किया है. FFM के अध्यक्ष लाइमायुम सुरजाकांत शर्मा ने मणिपुर संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस सोमा द्वारा मंच का उपयोग करने का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंंने, केकेएल से अपने आदेश पर पुनर्विचार करने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस पर लगे बैन का वो समाधान निकालेंगे.

एक्ट्रेस सोमा लैशराम

क्विंट हिंदी

इसी तरह, सिने एक्टर्स गिल्ड मणिपुर (CAGM) ने एक्ट्रेस सोमा लैशराम पर लगाए गए प्रतिबंध को अनुचित बताया और इसे वापस लेने की अपील की.

 कौन हैं एक्ट्रेस सोमा लैशराम?

एक्ट्रेस सोमा लैशराम मणिपुर कीं फेमस सिंगर और एक्ट्रेस हैं. वो इंफाल, मणिपार की रहने वाली हैं. उन्होंने अबतक 100 से ज्यादा मणिपुरी फिल्में की हैं. फिल्म नुरेई, हू छागे , लोइबतारे ता राजू और चानू आईपीएस उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में से है. साल 2018 में लैशराम को फिल्म 'एनक्टा लेरिंजई' के लिए 11वें मणिपुरी राज्य फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में उन्होंने थोइनु नामक लड़की का रोल किया था.

एक्ट्रेस सोमा लैशराम

क्विंट हिंदी

इसके अलावा फिल्म 'इमा मचेट इचा तांगखाई' के लिए सोमा लैशराम 10वें MANIFA 2022 में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए पुरस्कृत की गई थीं. सितंबर 2021 में, सोमा लैशराम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया - अठावले (RPI-A) में शामिल हुईं और उन्होंने पार्टी के युवा लड़कियों की शाखा की राज्य इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT