Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Spicejet-IndiGo और विस्तारा, आखिरी क्यों हो रही इन एयरलाइंस की फ्लाइट में खराबी

Spicejet-IndiGo और विस्तारा, आखिरी क्यों हो रही इन एयरलाइंस की फ्लाइट में खराबी

Vistara विमान का एक इंजन मंगलवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद फेल हो गया था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Spicejet ही नहीं इंडिगो और विस्तारा की उड़ानों में भी आर ही है खराबी</p></div>
i

Spicejet ही नहीं इंडिगो और विस्तारा की उड़ानों में भी आर ही है खराबी

फाइल फोटो

advertisement

आजकल देश की विमान कंपनियां अपनी खराबी को लेकर सुर्खियों में है. स्पाइसजेट (Spicejet) की उड़ानों में आए दिन दिक्कतें आ रही हैं. कभी उड़ती फ्लाइट में से धुआं निकलने की बात सामने आई तो कभी इंडिकेटर लाइट खराब हो जाने से विदेश में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी

इन घटनाओं ने विमान यात्रा में सुरक्षा को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. इससे यात्रियों में अपनी सुरक्षा के प्रति एक चिंता की भावना पैदा हो रही है, लेकिन आप ये जानकर और हैरान होंगे कि ऐसी घटनाएं केवल स्पाइसजेट में नहीं बल्कि अन्य विमान कंपनियों के साथ भी है.

स्पाइसजेट के साथ पिछले कुछ हफ्तों में इतनी घटनाएं हो चुकी हैं कि विमानन नियामक DGCA ने इस विमान कंपनी को कारण बताओ नोटिस तक जारी कर दिया है.

विस्तारा के विमान में भी हुई थी खराबी

हैरानी की बात ये है कि केवल स्पाइसजेट ही नहीं बल्कि अन्य विमान कंपनियों में भी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. बुधवार को इंडिगो और विस्तारा के विमानों में खराबी के मामले सामने आए. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बैंकॉक से रास्ते में एक विस्तारा विमान का एक इंजन मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फेल हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित उतर गए.

एयरलाइन ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इंजन पर एकीकृत ड्राइव जनरेटर (IDG) में मामूली खराबी हो गई थी. IDG एक इलेक्ट्रिक जनरेटर होता है, जो विमान को बिजली देता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DGCA ने मांगा है जवाब

डीजीसीए के अधिकारियों के मुताबिक इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के केबिन क्रू ने अपने गंतव्य पर उतरने के बाद देखा कि विमान से धुआं निकल रहा था.

डीजीसीए ने स्पाइसजेट को पिछले 18 दिनों में आठ तकनीकी खराबी की घटनाओं, सुरक्षा निरीक्षण को झंडी दिखाने, अपर्याप्त रख-रखाव और भुगतान से संबंधित समस्याओं के बाद बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस नोटिस में कहा गया है कि स्पाइसजेट विमान नियम, 1937 के नियम 134 और अनुसूची XI की शर्तों के तहत "सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं मुहैया कराने" में फेल रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Jul 2022,02:21 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT