advertisement
आजकल देश की विमान कंपनियां अपनी खराबी को लेकर सुर्खियों में है. स्पाइसजेट (Spicejet) की उड़ानों में आए दिन दिक्कतें आ रही हैं. कभी उड़ती फ्लाइट में से धुआं निकलने की बात सामने आई तो कभी इंडिकेटर लाइट खराब हो जाने से विदेश में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी
इन घटनाओं ने विमान यात्रा में सुरक्षा को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. इससे यात्रियों में अपनी सुरक्षा के प्रति एक चिंता की भावना पैदा हो रही है, लेकिन आप ये जानकर और हैरान होंगे कि ऐसी घटनाएं केवल स्पाइसजेट में नहीं बल्कि अन्य विमान कंपनियों के साथ भी है.
हैरानी की बात ये है कि केवल स्पाइसजेट ही नहीं बल्कि अन्य विमान कंपनियों में भी गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. बुधवार को इंडिगो और विस्तारा के विमानों में खराबी के मामले सामने आए. एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बैंकॉक से रास्ते में एक विस्तारा विमान का एक इंजन मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद फेल हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित उतर गए.
डीजीसीए के अधिकारियों के मुताबिक इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के केबिन क्रू ने अपने गंतव्य पर उतरने के बाद देखा कि विमान से धुआं निकल रहा था.
डीजीसीए ने स्पाइसजेट को पिछले 18 दिनों में आठ तकनीकी खराबी की घटनाओं, सुरक्षा निरीक्षण को झंडी दिखाने, अपर्याप्त रख-रखाव और भुगतान से संबंधित समस्याओं के बाद बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस नोटिस में कहा गया है कि स्पाइसजेट विमान नियम, 1937 के नियम 134 और अनुसूची XI की शर्तों के तहत "सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं मुहैया कराने" में फेल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)