Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sri Lanka Crisis: पुलिस एक्शन में एक की मौत, कल सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा

Sri Lanka Crisis: पुलिस एक्शन में एक की मौत, कल सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा

Sri Lanka Economic Crisis News: श्रीलंका के आर्थिक-राजनीतिक संकट के जुड़े तमाम लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sri Lanka Crisis Live</p></div>
i

Sri Lanka Crisis Live

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

श्रीलंका में आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) से बिगड़ते हालातों के बीच आपातकाल लगा दिया गया है. देश के पास पैसा नहीं बचा, खाना, तेल, दवाइयों जैसी बुनियादी चीजों का आयात मुश्किल हो गया है. इस बीच श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (SJB) ने सर्वसम्मति से साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa) को अंतरिम राष्ट्रपति पद के लिए नामित करने का फैसला किया है. श्रीलंका की तमाम खबरों के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं.

श्रीलंका में आपातकाल की घोषणा

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मालदीव भाग जाने के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में आपातकाल की घोषणा की है.

प्रदर्शनकारियों का PM विक्रमसिंघे के कार्यालय तक मार्च, इस्तीफे की मांग की

जैसे ही खबर आई कि राष्ट्रपति राजपक्षे मालदीव के लिए रवाना हो रहे हैं तो गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय तक मार्च किया और उनसे इस्तीफा देने का आग्रह किया है. फिलहाल प्रदर्शनकारियों पर हेलिकॉप्टर से नजर रखी जा रही है.

श्रीलंका के डॉक्टरों की सलाह- बीमार न पड़े या दुर्घटना में न पड़ें

श्रीलंका में दवाइयों की कमी के बीच डॉक्टरों लोगों को बीमार न पड़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बीमार न पड़े या दुर्घटना में न पड़ें. श्रीलंका में डॉक्टर मरीजों को यही सलाह दे रहे हैं क्योंकि देश के आर्थिक संकट के कारण इसकी स्वास्थ्य व्यवस्था में दवाओं और अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति की कमी है.

SriLanka के PM विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किए गए

रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रपति की नियुक्ति के बाद ही प्रधानमंत्री कार्यवाहक राष्ट्रपति बने: श्रीलंका के विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा

श्रीलंका का राष्ट्रीय टीवी चैनल रूपवाहिनी कॉरपोरेशन बंद हुआ- श्रीलंकाई मीडिया

श्रीलंकाई मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका का राष्ट्रीय टीवी चैनल रूपवाहिनी कॉरपोरेशन बंद हो गया है क्योंकि इसने अपने टेलिकास्ट को रोक दिया है. दरअसल कोलंबो में प्रदर्शनकारियों ने रूपवाहिनी कॉरपोरेशन के परिसर को घेर लिया है.

श्रीलंका: कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के पास सैन्य बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े.

श्रीलंका के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल ने अस्थायी निलंबन के बाद प्रसारण फिर से शुरू किया

श्रीलंका के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल, श्रीलंका रूपवाहिनी कॉर्पोरेशन (SLRC) ने अस्थायी निलंबन के बाद प्रसारण फिर से शुरू कर दिया है.

सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा आज सरकारी मीडिया संस्थान में घूस जाने के बाद SLCRC को थोड़े समय के लिए प्रसारण रोकने के लिए मजबूर हुआ. अस्थायी निलंबन के बाद SLRC ने अपनी प्रसारण गतिविधियों को फिर से शुरू कर दिया है.

राष्ट्रपति राजपक्षे आज ही भेजेंगे अपना इस्तीफा- स्पीकर

श्रीलंका के संसद के स्पीकर ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आज, 13 जुलाई को ही अपना आधिकारिक इस्तीफा भेजने की व्यवस्था करेंगे. स्पीकर ने कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, जो अभी देश के बाहर हैं, ने उन्हें कॉल करके बताया है कि जैसा कि उन्होंने वादा किया था, वो आज ही अपना इस्तीफा देंगे.

Sri Lanka:आर्थिक आपातकाल से राष्ट्रपति के 'भागने' तक- श्रीलंका में कब क्या हुआ?

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका गहरे राजनीतिक और आर्थिक संकट (Sri Lanka crisis timeline) से गुजर रहा है. आइए नजर डालते हैं श्रीलंका संकट की टाइमलाइन पर जहां हम आपको बता रहें कि यहां-कब क्या हुआ. पूरी खबर यहां पढ़ें

पीएम के कर्फ्यू आदेश पर सनथ जयसूर्या ने कहा- 'सम्मान के साथ निकल जाओ'

श्रीलंका के महान क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने पीएम द्वारा पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगाने के पुलिस के आदेश पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'सम्मान के साथ निकल जाओ'/Leave GRACEFULLY.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कार्यवाहक राष्ट्रपति का सेना को आदेश- 'लॉ-ऑर्डर बहाल' करने के लिए जो करना पड़े करो

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के प्रधान मंत्री और अब कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपने टेलीविजन संबोधन में उन्होंने सेना को "लॉ-ऑर्डर बहाल करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है" वह करने का आदेश दिया है.

जिन प्रदर्शनकारियों ने उनके पीएम ऑफिस और अन्य सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया है, उनसे उन्होंने बाहर निकलने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आह्वान किया है.

"हम अपने संविधान को नहीं फाड़ सकते. हम फासीवादियों को सत्ता संभालने की अनुमति नहीं दे सकते. हमें लोकतंत्र के लिए इस फासीवादी खतरे को समाप्त करना चाहिए"

Sri Lanka:  PM ऑफिस पर कब्जे के दौरान 30 से अधिक घायल

श्रीलंका के कोलंबो में प्रधान मंत्री कार्यालय पर कब्जे और विरोध प्रदर्शन के दौरान 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हुए हैं. यह रिपोर्ट न्यूजवायर के प्रकाशित की है.

श्रीलंका के भागे राजपक्षे को मालदीव में भी मिला विरोध 

मालदीव नेशनल पार्टी (MNP) ने बुधवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश में शरण लेने की अनुमति देने के मालदीव सरकार के फैसले पर नाखुशी जाहिर की और कहा कि वह सरकार से स्पष्टीकरण मांगने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेगी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में, MNP नेता और मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री दुन्या मौमून ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक है कि मालदीव सरकार ने श्रीलंकाई लोगों की भावनाओं की परवाह नहीं की.

दूसरी तरह मालदीव में रहने वाले श्रीलंकाई लोगों ने देश में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आने के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया है. न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार मालदीव की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे जो बुधवार की सुबह मालदीव पहुंचे थे, अब वो सिंगापुर के लिए रवाना होंगे. मालदीव के सूत्रों ने डेली मिरर को ये जानकारी दी है.

श्रीलंका के रक्षा प्रमुख ने कहा- सेना, पुलिस संविधान का सम्मान करेगी

श्रीलंका के रक्षा प्रमुख, जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बल और पुलिस संविधान का सम्मान करेंगे. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मालदीव भाग जाने के बाद जनता से शांत रहने का आह्वान किया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार सिल्वा ने कहा है कि" हमने राजनीतिक नेताओं से नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण तक आगे का रास्ता तय करने और आज शाम तक हमें और जनता को उस बारे में सूचित करने का अनुरोध किया है"

Ranil Wickremesinghe के आदेशों का पालन न करें: पूर्व सेना प्रमुख ने सेना से कहा

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका के पूर्व सेना प्रमुख और सांसद फील्ड मार्शल सरथ फोंसेका ने बुधवार को देश के सशस्त्र बलों से कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से आदेश नहीं मानने का आग्रह किया है. पूर्व सेना प्रमुख ने आरोप लगाया है कि विक्रमसिंघे के द्वारा जारी निर्देश "संविधान के खिलाफ हैं"

Gotabaya Rajapaksa मालदीव से सिंगापुर के लिए निकले- मालदीव मीडिया

मालदीव मीडिया ने बताया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अपने देश से भागने के बाद मालदीव के रास्ते सिंगापुर जा रहे हैं।

Sri Lanka संसद की ओर निकले प्रदर्शनकारी,पहला बैरिकेड तोड़ा

श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन और पीएम ऑफिस पर कब्जे के बाद अब प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़ गए हैं. डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने संसद के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स की पहली पंक्ति को तोड़ दिया है, जबकि फोर्स भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही है.

रिपोर्ट के अनुसार कुछ देर पहले हुई पार्टी नेताओं की बैठक में सुरक्षा बलों ने चर्चा की कि क्या संसद की सुरक्षा के लिए बल प्रयोग किया जाना चाहिए, हालांकि इस अनुरोध को मौजूद नेताओं ने ठुकरा दिया.

रानिल विक्रमसिंघे ने स्पीकर को प्रधानमंत्री नॉमिनेट करने को कहा

श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने संसद के स्पीकर को एक ऐसे प्रधान मंत्री को नॉमिनेट करने के लिए कहा है, जो सरकार और विपक्ष दोनों को स्वीकार्य हो. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने प्रकाशित की है.

स्पीकर द्वारा बुलाई गई पार्टी के एक आपात बैठक में, नेताओं ने प्रधान मंत्री रानिल विक्रमसिंघे को पद छोड़ने के लिए कहा है और स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने को इसके बजाय कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए कहा है.

प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे

संसद के पास और स्पीकर के आवास के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया: श्रीलंका न्यूज़वायर

Sri Lanka: पुलिस एक्शन में 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी की मौत- रिपोर्ट 

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लावर रोड में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी की सांस लेने में तकलीफ के बाद मौत हो गई है.

Sri Lanka भर में कल सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा

न्यूज वायर की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना में कल, 14 जुलाई की सुबह 5 बजे तक पूरे देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ashutosh kumar singh

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jul 2022,01:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT