advertisement
आंध्र प्रदेश में 101 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने COVID-19 से जंग जीती है. उनके डॉक्टर का कहना है कि उनकी इच्छाशक्ति इस बीमारी से लड़ने में उनकी ताकत बनी. यह बुजुर्ग महिला अब दूसरे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं. वह ऐसे समय में ठीक हुई हैं जब राज्य में कोरोनो वायरस के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पलाकुरी मंगम्मा को शनिवार को श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसवीआईएमएस) से छुट्टी दे दी गई. वह राज्य में COVID-19 से ठीक होने वाली सबसे उम्रदराज मरीज हैं.
एसवीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर. राम ने कहा, "इलाज के प्रति उनकी अच्छी प्रतिक्रिया रही. वह अपनी इच्छा शक्ति से इस बीमारी को हरा सकीं. यह निश्चित रूप से कई लोगों के लिए प्रेरणा है."
डॉ. राम ने कहा कि इच्छाशक्ति बहुत मायने रखती है क्योंकि कई लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उम्मीद खो देते हैं. मंगम्मा ऐसे लोगों के लिए एक मिसाल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)