गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल पर फेंकी चप्पल

गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
i
null
null

advertisement

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल पर किसी ने जूता फेंक दिया. ये घटना तब हुई जब नितिन पटेल उपचुनाव के लिए प्रचार करने गए थे, पटेल भाषण के बाद कुछ लोगों से बात कर रहे थे, तभी अचानक उनके ऊपर किसी ने जूता फेंक दिया. वडोदरा पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने डिप्टी सीएम के ऊपर जूता फेंका.

नितिन पटेल जब पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी किसी ने चप्पल फेंका जो उनके चेहरे के बिल्कुल पास से गुजरा. 

बता दें कि गुजरात में 8 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हैं. जिसके लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस घटना की दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने निंदा की है.

गुजरात के डिप्टी सीएम नीतिन पटेल के ऊपर किसी ने जूता फेंका, हम विरोध के इस तरीके का विरोध करते है, उनके साथ हमारा भारी वैचारिक मतभेद है, लेकिन इस प्रकार का कल्चर निंदनीय है, उम्मीद है कि जूता फेंकने वाला शर्मिंदा होगा और नीतिन भाई भी उन्हें माफ कर देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2020,09:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT