ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात HC का बड़ा फैसला- कार्यवाही की होगी YouTube लाइव स्ट्रीमिंग

गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट पर मिलेगा कोर्ट की कार्यवाही का यू-ट्यूब लाइव लिंक

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोर्ट की सुनवाई को सार्वजनिक और पारदर्शी करने के मामले को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने नई पहल की है. गुजरात हाईकोर्ट ने ऐलान किया कि वो 26 अक्टूबर से कोर्ट की कार्यवाही की यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करेगा. हाईकोर्ट ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि फिलहाल कोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग ट्रायल बेसिस पर की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसे लेकर गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ ने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि, जो कोई भी कोर्ट की कार्यवाही को देखने का इच्छुक है वो गुजरात हाईकोर्ट की वेबसाइट के होम पेज पर जाकर यू-ट्यूब लिंक को एक्सेस कर सकता है. साथ ही कहा गया है कि ट्रायल बेसिस पर लाइव स्ट्रीमिंग के जो रिजल्ट आते हैं, उसी के आधार पर इसे आगे जारी रखने का फैसला लिया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले भी कई बार इस मामले को लेकर बहस हुई है. कई वकील और बुद्धिजीवी मांग कर चुके हैं कि मामलों की सुनवाई ओपन कोर्ट में होनी चाहिए. जिससे कि कोर्ट की कार्यवाही को लेकर पारदर्शिता बनी रहे. अब इस दिशा में गुजरात हाईकोर्ट का ये कदम काफी अहम माना जा रहा है. अगर ये प्रयोग सही रहा तो अन्य जगहों पर भी ऐसा देखने को मिल सकता है. इससे जहां कार्यवाही पारदर्शी बनेगी, वहीं वकालत की तैयारी कर रहे लोगों के लिए भी ये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट इससे पहले कोर्ट में चल रहे मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर निर्देश जारी कर चुका है. सुप्रीम कोर्ट की ई-कमेटी ने ये सुझाव दिया था कि आम लोगों को भी कोर्ट की कार्यवाही देखने की इजाजत होनी चाहिए और इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि पिछले करीब 8 महीने से तमाम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामलों को सुन रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×