advertisement
अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. जगह-जगह ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है. यूपी, बिहार के बाद अब तेलंगाना में आगजनी हुई है. जानकारी के मुताबिक सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने एक यात्री ट्रेन में आग लगा दी और जमकर पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. घायलों को सिकंदराबाद के ही गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "GRP को उपद्रव के चलते फायर करने पर मजबूर होना पड़ा. इससे पहले लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले दागे गए थे, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और तोड़फोड़ करते रहे. इसी के चलते फायरिंग का फैसला लेना पड़ा."
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए GRP ने 15 राउंड फायरिंग की. वहीं उपद्रवियों की पत्थरबाजी में दो सिपाही भी जख्मी हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 300 से 350 प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन पर हमला बोल दिया. अभ्यर्थियों ने जमकर पथराव किया और एक यात्री ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगा दी. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर बनी दुकानों और स्टॉल्स में जमकर तोड़फोड़ भी की. उपद्रवियों ने दुकानों से सामन निकालकर पटरियों पर फेंक दिया.
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. रेलवे ने शुक्रवार को कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के रूट्स बदले गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)