ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Agnipath' की आग से दूसरे दिन भी धधक रहा देश, यूपी से लेकर तेलंगाना तक प्रदर्शन

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है.

Updated
भारत
3 min read
Like

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

'अग्निपथ स्कीम' (Agnipath Scheme) के विरोध की आग शांत होती नहीं दिख रही है. 17 जून को भी केंद्र सरकार की इस योजना के खिलाफ युवाओं का विरोध जारी है. आज सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच में आग लगा दी. वहीं, युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की और ट्रेन में आग लगा दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में भारी बवाल, डिप्टी सीएम के घर हमला

बिहार के बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के आवास पर हमला किया गया है. इस दौरान डिप्टी सीएम के घर के खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये गए हैं. डिप्टी सीएम के आवास में रहने वाले किरायदार और अन्य स्टाफ ने बताया कि भीड़ अंदर घुसना चाहती थी और घर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रही थी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और विधायक विनय बिहारी के घर पर भी हमला हुआ है.

समस्तीपुर जिले में 'अग्निपथ स्कीम' का विरोध कर रहे युवाओं ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी. आग के बाद ट्रेन की बोगियां धू-धू कर जलने लगी. ये घटना हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की है.

वहीं, लखीसराय स्‍टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने आनंद विहार- भागलपुर विक्रमश‍िला एक्‍सप्रेस ट्रेन में आग लग दी. इसके साथ ही स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ भी की.

पुलिस का कहना है कि "प्रदर्शनकारियों ने वीडियो शूट करने से रोका और फोन भी छीन लिया. आग से 4-5 डिब्बे प्रभावित हुए हैं."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के बलिया में आगजनी, मथुरा में हाईवे जाम

अग्निपथ योजना के विरोध में बलिया में भी युवाओ ने किया जमकर बवाल किया. बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना सामने आई है. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी. जिसके बाद ट्रेन की बोगियां धू-धू कर जलने लगी. पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवान आग बुझाने में जुटे हैं.

बलिया SP राजकरन नैय्यर ने कहा कि छात्रों ने दूर खड़ी एक खाली ट्रेन के डिब्बे में आग लगाने का प्रयास किया गया है. मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया जा रहा है. अभी विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग चल रही है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, मथुरा में युवाओं ने हाईवे जाम कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें हटाने की कोशिश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेलंगाना में भी ट्रेन फूंकी, स्टेशन पर तोड़फोड़

तेलंगाना में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. सिंकदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को आग के हवाले कर दिया और स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की. प्रदर्शन को देखते हुए सिकंदराबाद स्टेशन आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है.

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर हुए प्रदर्शन में एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर सामने आ रही है.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने प्रदर्शन को देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया

ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन (AISA) का कहना है कि दिल्ली के आईटीओ पर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब में भी प्रदर्शन कर रहे युवा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'RJD के गुंडे दंगे करवा रहे हैं' - गिरिराज सिंह

अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों के लोगों ने विद्यार्थियों को ढाल बनाकर राष्ट्रीय संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है. मैंने तो कह दिया है कि वहां (बिहार) RJD के गुंडे दंगे करवा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"अग्निपथ में युवाओं को बेहतर रोजगार देने की व्यवस्था है. अगर हम आर्मी में 4 में से 1 को लेंगे तो अन्य 3 लोग अगले 4 साल में नौकरी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे. मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि दंगों में गैर-विधार्थी लोगों की पहचान करें."
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

सांसद बिनॉय विश्वम ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए हाल ही में घोषित अग्ननिपथ योजना पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×