advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर दिल्ली को वैक्सीन के ज्यादा डोज दिए जाने की मांग की है. केजरीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री इसके लिए सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को निर्देश दें. मुख्यमंत्री ने लिखा कि “तीसरी लहर की आशंका के बीच, हम दिल्ली में तीन महीने में सभी को वैक्सीन देना चाहते हैं.”
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करीब 2 करोड़ आबादी है, जिसमें से 1.5 करोड़ लोग 18 साल से ऊपर के हैं. सभी को वैक्सीन देने के लिए 3 करोड़ डोज की जरूरत है. सीएम ने कहा,
चिट्ठी में केजरीवाल ने दिल्ली में 18+ आयु वर्ग का डेटा देते हुए कहा, “दिल्ली में 18 से 45 साल के करीब 92 लाख लोग हैं. आप सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने 60 लाख वैक्सीन डोज दिल्ली को सप्लाई करें.”
केजरीवाल ने कहा कि 18-45 और 45 से ऊपर के दोनों आयु वर्ग के मद्देनजर, दिल्ली को हर महीने 83 लाख डो चाहिए ताकि अगले 3 महीने में टीकाकरण पूरा हो सके.
मुख्यमंत्री ने लेटर में लिखा कि दिल्ली में इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार कर लिया गया है. सीएम ने कहा, “हम अभी भी रोजाना करीब 1 लाख लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं. हम इस कैपेसिटी को अगले कुछ दिनों में 3 लाख प्रतिदिन करने वाले हैं. इसलिए, हमारे पास 90 लाख डोज प्रतिमाह देने की क्षमता होगी.”
अपने चिट्ठी में केजरीवाल ने वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों का भी मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन चाहे केंद्र सरकार खरीदे या राज्य सरकार या प्राइवेट अस्पताल, सभी के लिए वैक्सीन की एक कीमत होनी चाहिए.
केजरीवाल ने वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन पोर्टल CoWIN में समस्या के बारे में भी स्वास्थ्य मंत्री को बताया. सीएम ने साथ ही राज्य सरकारों से अपना पोर्टल या ऐप बनाने की भी मांग की, जिससे सभी लोगों को आसानी से वैक्सीन दी जा सके. केजरीवाल ने कहा, "ऐप में समस्या आने से आम लोगों का समय व्यर्थ हो रहा है. “आप राज्यों को अनुमति दीजिए कि वह टीका लगाने के लिए अपनी कोई ऐप या तरीका बना सकें, जिससे लोगों को टीका लगवाने में दिक्कत ना हो और वह लोग भी टीका लगा सके तो टेक्नोलॉजी नहीं जानते.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)