advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार 3 महीने के अंदर राष्ट्रीय राजधानी की कुल आबादी का COVID वैक्सीनेशन कर सकती है, हालांकि इसके लिए उन्होंने हर महीने 80-85 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत बताई है.
केजरीवाल ने शनिवार को चिराग दिल्ली में वैक्सीनेशन केंद्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 18 से लेकर 44 साल तक की उम्र वाले लोगों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में रोजाना 1 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा रही हैं और इस संख्या को बढ़ाकर 3 लाख प्रतिदिन करने की जरूरत है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा- ‘’अभी तक हमें 40 लाख वैक्सीन डोज मिले हैं. दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 1.50 करोड़ है. हमें 3 महीने में 2.6 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता है. हर महीने हमें 80-85 लाख वैक्सीन डोज देने होंगे. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि दिल्ली में वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाई जाए.’’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन कैंपेन को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिल्ली में 18 से 44 साल की आयु वाले लोगों का 100 स्कूलों में वैक्सीनेशन किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या को बढ़ाकर 300 करना होगा.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 17364 नए COVID19 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 20160 रिकवरी और 332 मौतें दर्ज की गई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)