Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार में मांझी और ओवैसी की दोस्ती नए सियासी समीकरण के संकेत  

बिहार में मांझी और ओवैसी की दोस्ती नए सियासी समीकरण के संकेत  

29 दिसंबर को बिहार CAA और एनआरसी के विरोध में आयोजित एक रैली में दोनों नेता मंच साझा करेंगे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
i
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के चीफ जीतनराम मांझी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी दो दिन बाद साथ में मंच साझा करने वाले हैं, इसे लेकर अब तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं. बिहार की सियासत में यह बात अभी से हवा में तैरने लगी है कि विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा गठबंधन कर मैदान में उतर सकते हैं.

29 दिसंबर को बिहार के किशनगंज में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में आयोजित एक रैली में दोनों नेता मंच साझा करेंगे. बिहार के सीमांचल इलाके में ओवैसी की पार्टी की मजबूत पकड़ है. मांझी की हम भी इस इलाके में मजबूत होने में लगी है. 

इस मामले में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान कहते हैं कि "29 दिसंबर को दोनों नेता साथ में एक मंच से लोगों को संबोधित करेंगे, लेकिन आनेवाले चुनाव में क्या होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी. चुनाव के वक्त देखा जाएगा.

फिलहाल कांग्रेस, आरजेडी सहित अन्य दलों के महागठबंधन में शामिल हम के बिहार चुनाव से पहले एआईएमआईएम के साथ आने से राज्य की राजनीति का प्रभावित होना तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि चुनाव मैदान में एआईएमआईएम के आने से मुस्लिम वोटों का बिखराव भी होगा, जिसका फायदा जेडूयू और बीजेपी गठबंधन को होगा.

आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने इस समीकरण से बीजेपी को लाभ पहुंचने की बात कही है. उन्होंने कहा, "मांझी जैसे दिग्गज नेता को यह समझना चाहिए कि बिहार के बाहर जहां भी ओवैसी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उन्होंने केवल बीजेपी की मदद की है और अगर मांझी की यही मंशा है तो अच्छा होगा कि वह आरजेडी में वापस चले जाएं.

बिहार विधान परिषद में कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद्र मिश्र ने तो एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम बताया है, उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम चुनाव मैदान में बीजेपी को लाभ पहुंचाने के लिए उतरती है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि ओवैसी की विभाजनकारी राजनीति पूरी तरह से मुसलमानों के उकसावे पर आधारित है, जो बिहार में सफल नहीं होगी.

इस बीच, हम के एक नेता ने कहा है कि अगर जीतन राम मांझी के साथ ओवैसी का गठबंधन होता है तो दलित और मुस्लिम का एक नया समीकरण बन सकता है, उन्होंने कहा कि इससे जहां बिहार में दलितों और मुस्लिमों के विकास में मदद मिलेगी.

सूत्र बताते हैं कि मुस्लिम समुदाय को आरजेडी का वोटबैंक माना जाता है. ऐसे में बिहार में ओवैसी की पार्टी के मजबूत होने से निश्चित तौर पर आरजेडी को झटका लग सकता है.

उल्लेखनीय है कि हम और एआईएमआईएम दोनों बिहार में अपना जनाधार बढ़ाने में लगे हैं. ऐसे में इन दोनों दलों के साथ आने से बिहार में नए सियासी समीकरण से इंकार नहीं किया जा सकता है.

(IANS इनपुट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT