advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपने सूबे की सड़कों के बेहतर होने का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में पिछले 20 साल में सड़कों में अच्छा काम हुआ है. उन्होंने कहा कि "राजस्थान की सड़कें अब गुजरात से अच्छी हो गई हैं. पहले कहा जाता था कि आप गुजरात से आ रहे हैं और झटकों से नींद खुल जाए तो समझो कि राजस्थान आ गया. अब गुजरात के लोग उसके उल्टी बात कहने लग गए हैं. अब लोग कहते हैं राजस्थान से यात्रा करते वक्त झटकों से नींद खुल जाए तो समझो गुजरात आ गया."
गुरूवार, 1 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 3324 करोड़ रूपए की लागत की 3063 किमी लंबाई की सड़कों, आरओबी तथा पुलों के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में देशभर में अग्रणी राज्य बन चुका है और इनके निर्माण के लिए राज्य सरकार हर तरीकों से केन्द्र सरकार का सहयोग कर रही है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि किसी भी राज्य में निवेश एवं विकास के लिए उत्कृष्ट सड़क तंत्र पहली शर्त होती है. सभी विकसित देशों की प्रगति के पीछे उनकी उन्नत सड़कें एक मुख्य कारण हैं. राज्य में अक्टूबर में होने जा रही इन्वेस्ट राजस्थान समिट से पहले प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों के साथ लगभग 11 लाख करोड़ रूपए के एमओयू साइन कर लिए गए हैं. निवेशकों द्वारा प्रदेश में दिखाई जा रही रूचि के पीछे राज्य का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर एक प्रमुख वजह है.
उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण मुख्य जिला सड़कों, अन्य जिला सड़कों तथा ग्रामीण सड़कों का निर्माण कर विकास में राज्य के सभी क्षेत्रों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में इस बार सभी जिलों में अच्छी बरसात हुई है तथा कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हुई है. मानसून में हुई अधिक बारिश व बाढ़ के कारण सड़कों को बहुत नुकसान भी हुआ है. मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को 20 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने के निर्देश दिए. सभी जिलों में सड़कों की मरम्मत के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे तथा संसाधनों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट का पालन करवाते हुए दोष निवारण अवधि के दौरान सड़कों हुई किसी भी प्रकार की टूट-फूट की त्वरित मरम्मत के लिए उन्हें पाबंद किया जाए. गहलोत ने कहा कि राज्य में लगातार सड़कों का निर्माण और विकास हो रहा है. पिछले साढ़े 3 वर्षों में राज्य में 42,384 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों के विकास के लिए 25,395 करोड़ रूपये की लागत से 10,546 विकास कार्यों की स्वीकृतियां जारी की गई हैं.
(इनपुट- पंकज सोनी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)