advertisement
असम सरकार ने बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी की है. जिसमें सरकार की ओर से कहा गया है कि एक साथ केवल 5 लोग ही मस्जिद में नमाज अदा कर पाएंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. बता दें कि बीते सोमवार को भारत में कुल 38,164 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव मंहता ने कहा है कि राज्य के पांच जिले कंटेंटमेंट जोन में हैं. सरकार की ओर से रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर कोविड टेस्टिंग को बढ़ा दिया गया है. बकरीद के मौके पर सिर्फ 5 लोगों को ही मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति है. हम लोगों से प्रार्थना करते हैं कि वे बकरीद को घर पर ही मनाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)