Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बकरीद पर ढील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से मांगा जवाब

बकरीद पर ढील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार से मांगा जवाब

केरल में Bakrid के त्योहार को देखते हुए 18 जुलाई से 20 जुलाई के बीच लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट दी गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>SC ने बकरीद को लेकर केरल सरकार से मांगा जवाब</p></div>
i

SC ने बकरीद को लेकर केरल सरकार से मांगा जवाब

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई को केरल (Kerala) में कोविड महामारी (COVID-19) के बीच ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर प्रतिबंधों में ढील देने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है. केरल में बकरीद (Eid al-Adha) के मौके पर तीन दिनों के लिए लॉकडाउन नियमों में ढील देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.

दिल्ली के एक निवासी पीकेडी नांबियार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा को लेकर शुरू किए गए स्वत संज्ञान मामले में इंटरवेंशन याचिका दाखिल की थी.

16 जुलाई को, सुप्रीम कोर्ट ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा को जारी रखने के अपने फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा था.

बार एंड बेंच के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने कहा, "केरल सरकार ने आगामी बकरीद त्योहार को ध्यान में रखते हुए 18, 19 और 20 जुलाई को लॉकडाउन प्रतिबंधों में 3 दिनों की छूट की घोषणा की. ये जानकर आश्चर्य होता है कि केरल में लगातार चिंताजनक आंकड़े दिख रहे हैं, जबकि ज्यादातर दूसरे राज्यों ने अपनी स्थिति में सुधार किया है. ये दिखाता है कि फैसले में कोई मेडिकल सलाह नहीं ली गई, बल्कि राजनीतिक और सांप्रदायिक विचार थे."

याचिकाकर्ता ने कहा कि "मेडिकल इमरजेंसी के दौरान सरकार लोगों की जिंदगियों के साथ खेल रही है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IMA ने कहा- "ढील को वापस ले केरल सरकार"

इससे एक दिन पहले, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बयान जारी कर केरल सरकार के बकरीद पर ढील देने के फैसले की आलोचना की थी और कहा था कि अगर सरकार अपना आदेश वापस नहीं लेती है तो वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे.

IMA ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केरल सरकार के फैसले से उन्हें 'दुख' हुआ है और केरल सरकार यह निर्णय तब ले रही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी सामूहिक समारोह के खिलाफ चेतावनी दी थी और कई राज्यों ने तीर्थ यात्रा रद्द कर दी है.

IMA ने अपने बयान में कहा, "जब जम्मू-कश्मीर ,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे कई उत्तरी राज्यों ने सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर परंपरिक और लोकप्रिय तीर्थ यात्राओं को रोक दिया है, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केरल के विद्वान राज्य ने यह निर्णय लिया है."

बकरीद के लिए लॉकडाउन से 3 दिन की छूट

केरल सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य में 21 जुलाई को मनाए जा रहे बकरीद को देखते हुए 18 जुलाई से 20 जुलाई तक लॉकडाउन प्रतिबंधों में छूट दी जाएगी. इस दौरान तीन कैटेगरी वाले इलाकों में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के 19 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में अभी भी सवा लाख एक्टिव कोविड केस हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2021,02:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT